IPL 2024 : पर्पल कैप की रेस में अब ये खिलाड़ी, मोहित शर्मा को पीछे छोड़ा

IPL 2024 :

IPL 2024 : IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल शुरुआती 19 मैचों के बाद लिस्ट में आगे निकल गए हैं। उन्होंने पर्पल कैप की रेस में मोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है।

IPL 2024 : जयपुर : IPL 2024 के 19 मैचों के बाद पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस काफी रोमांचक हो गई है। ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली काफी आगे चल रहे हैं। वहीं, पर्पल कैप की रेस में भी काफी शानदार टक्कर देखने को मिल रही है। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों के बीच खेले गए मैच के बाद स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हो गए हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है।

ये है सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
युजवेंद्र चहल – 4 मैचों में 8 विकेट
मोहित शर्मा – 4 मैचों में 7 विकेट
मुस्तफिजुर रहमान – 3 मैचों में 7 विकेट
मयंक यादव – 2 मैचों में 6 विकेट
खलील अहमद – 4 मैचों में 6 विकेट

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली – 5 मैच – 316 रन
रियान पराग – 4 मैच – 185 रन
संजू सैमसन – 4 मैच – 178 रन
हेनरिक क्लासेन – 4 मैच – 177 रन
शुभमन गिल – 4 मैच – 164 रन

ऑरेंज कैप पर विराट का जगह कायम
IPL के इस मैच में ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली की जगह कायम है। विराट कोहली ने 5 मैचों में 105.33 की औसत से 316 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। वहीं, दूसरे नंबर पर रियान पराग हैं। रियान पराग ने 4 मैचों में 185 रन बनाए हैं। संजू सैमसन 4 मैचों में 178 रनों के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। हेनरिक क्लासेन 4 मैचों में 177 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं। ऐसे में विराट कहीं ना कहीं इस रेस में फिलहाल काफी आगे निकल गए हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews