Arvind Kejriwal : दिल्ली CM की गिरफ़्तारी के खिलाफ सामूहिक उपवास आज, जंतर-मंतर पर जुटेंगे समर्थक
Arvind Kejriwal : दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनकी गिरफ़्तारी के खिलाफ पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज जंतर-मंतर पर सामूहिक उपवास करेंगे।
Arvind Kejriwal : नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) आज सामूहिक उपवास करेगी। AAP ने कहा है कि यह सामूहिक उपवास का कार्यक्रम देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी आयोजित किया जाएगा। आम आदमी पार्टी के सामूहिक उपवास कार्यक्रम की शुरुआत जंतर मंतर और पंजाब में शहीद भगत सिंह के गांव खटखड़कलां से होगी। इसमें आप के विधायक, मंत्री, सांसद, पार्षद और पदाधिकारी जुटेंगे।
विदेशों में भी होगा कार्यक्रम
आप नेता गोपाल राय ने बताया कि विदेश में अमेरिका के बोस्टन में हार्वर्ड स्क्वॉयर, लॉस एजेंलिस के हॉलीवुड साइन, सेन फ्रांसिस्को के लेक एलिजाबेथ, वॉशिंगटन डीसी के इंडियन एंबेंसी, टैक्सस के डलास में महात्मा गांधी मेमोरियल प्लाजा, न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर, कनाडा के टोरंटो में ब्राम्पटन सिटी हॉल, वैनकुवर के हॉलैंड पार्क डाउनटाउन, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में फेडरेशन स्क्वायर, इंग्लैंड के लंदन में पार्लियामेंट स्क्वायर, जर्मनी के बर्लिन में ब्रैनडनबर्ग गेट और नॉर्वे के ओस्लो में नॉर्वेजियन पार्लियामेंट में सामूहिक उपवास का कार्यक्रम होगा।
CM की गिरफ़्तारी से लोगों में आक्रोश- गोपाल
आप नेता गोपाल राय ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुई प्रधानमंत्री की रैली का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि मोदी बोल रहे थे कि इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारियों को बचाना चाहता है और वह भ्रष्टाचार को मिटाना चाहते हैं, लेकिन पूरा देश देख रहा है कि उन्होंने अजीत पवार, अशोक चौव्हाण, छगन भुजबल पर खुद भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, अब वह उन लोगों को बचाने में लगे हुए हैं। केजरीवाल की गिरफ्तारी से लोगों में आक्रोश है। राय ने कहा कि इस गिरफ्तारी के खिलाफ अब एक जनआंदोलन बनेगा।
लगान से की ये अपील
आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज जंतर मंतर पर जमा हुए, जहां सुबह 10 बजे से सामूहिक उपवास कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें आम आदमी पार्टी के सभी मंत्री, विधायक, सांसद, पार्षद शामिल होंगे। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में काम करनेवाले सिविल सोसायटी के लोग भी जंतर मंतर पर सामूहिक उपवास के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वे जंतर मंतर पहुंचें और इस सामूहिक उपवास के कार्यक्रम में शामिल हों। साथ ही आम आदमी पार्टी ने एक व्हाट्स ऐप नंबर जारी कर लोगों से सामूहिक उपवास की तस्वीर शेयर करने का आग्रह किया है।
पंजाब CM शहीद भगत सिंह के गांव में करेंगे अनशन
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रविवार को शहीद भगत सिंह नगर जिले के खटकर कलां में अनशन करेंगे। उन्होंने पंजाब के लोगों से भी अनशन में शामिल होने की अपील की। आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।