Narayanpur Police Operation : नक्सलियों के खिलाफ जवानों की बड़ी कार्रवाई, अस्थाई कैंप को ध्वस्त कर जप्त की नक्सली सामग्री

Narayanpur Police Operation : नारायणपुर में पुलिस के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जवानों ने नक्सलियों के अस्थाई कैंप को ध्वस्त कर नक्सली सामग्री बरामद की है।
Narayanpur Police Operation : नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां नारायणपुर जिले के मसपुर तमोरा के जंगल में पुलिस की संयुक्त टीम ने नक्सलियों की अस्थाई कैप को ध्वस्त करने के साथ ही नक्सली सामग्री बरामद किया है। घटना के बाद पुलिस ने सभी सामान को जब्त करते हुए अपने साथ ले आई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों और पुलिस की तरफ से नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा सयुक्त अभियान चलाया जा रहा है जो कि समय के साथ लगातार तेज होता जा रहा है। पिछले दिन शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों ने दंतेवाड़ा में एक नक्सली को ढेर किया था। वहीं 2 इनामी नक्सलियों ने पुलिस को आत्मसमर्पण किया था।
वहीं आज शनिवार को नारायणपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस के हाथों एक भी नक्सली नहीं पकड़ा गया, लेकिन पुलिस ने नक्सलियों का अस्थाई कैम्प ध्वस्त कर दिया।
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने दी जानकारी
मामले के बारे में जानकारी देते हुए नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि किसकोड़ो एरिया कमेटी के विरुद्ध पुलिस ने अभियान शुरू करते हुए डीआरजी, बस्तर फाइटर के साथ ही सीएएफ 5वीं वाहिनी कैम्प अर्रा की संयुक्त टीम को तैयार करते हुए 4 अप्रैल को थाना एड़का से एक टीम को रवाना किया। जिसके बाद टीम 5 अप्रैल को जैसे ही थाना एड़का मसपुर तमोरा के जंगल मे सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के द्वारा अपने संतरी को लगाया गया था, संतरी के द्वारा पुलिस जवानों को आता देख उसने अपने साथियों को सूचना दे दिया। जिस पर नक्सली मौके से भाग खड़े हो गए।
नक्सली सामग्री भी की गई जप्त
पुलिस के द्वारा इलाके में सर्चिंग के द्वारा नक्सलियों के अस्थाई कैम्प को ध्वस्त करते हुए मौके से नक्सली के द्वारा रखे गए विस्फोटक सामग्री, संचार उपकरण, नक्सली बैनर, वर्दी, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोग की सामग्री को जब्त किया गया है।