Sat. Jul 5th, 2025

Loksabha Election : MP के सिंगरौली पहुंचे केंद्रीय रक्षामंत्री, कहा-हमारी सरकार बनने पर करेंगे UCC लागू

Loksabha Election :

Loksabha Election : केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह MP के सीधी सिंगरौली पहुंचे। जहां उन्होंने लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर राजेश मिश्रा के समर्थन में सभा को संबोधित किया।

Loksabha Election : सिंगरौली : केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज MP के सीधी सिंगरौली पहुंचे। जहां उन्होंने लोकसभा (Loksabha Election) के BJP (भाजपा) प्रत्याशी डॉक्टर राजेश मिश्रा के समर्थन में जान सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 2003 के बाद से मध्य प्रदेश में BJP (भाजपा) की सरकार है। उसके पहले यह प्रदेश एक बीमारू राज्य था। शिवराज सिंह ने प्रदेश को अग्रणी राज्य में लाकर खड़ा किया है। अब स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने के लिए BJP (भाजपा) संगठन ने डॉक्टर मोहन यादव को जिम्मेदारी सौंपी है। एमपी नीत नए आयाम आने वाले दिनों में स्थापित करेगा।

हमारी सरकार बनने पर करेंगे UCC लागू
उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण, धारा 370 की समाप्ति समेत कई अन्य बड़े कार्य BJP सरकार में ही हुए है। आने वाले समय में यदि हमारी सरकार फिर से बनती है तो समान नागरिकता संहिता (UCC) कानून बनाएंगे और जिससे विरोधी दल नफरत फैलाने का काम नहीं कर पाएंगे। हम लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि भारत में रहने वाले सभी मुस्लिम समाज के लोगों बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। BJP (भाजपा)  हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई जात-पात पर नहीं बल्कि एकजुट होकर विकास की बात करती है।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि BJP (भाजपा) सरकार के किसी भी नेता या मंत्री पर किसी भी तरह का कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। देश की जनता ने 70 वर्षों से राज्य करने वाली पार्टी के नेताओं को अभी तक सबक सिखा दिया है और आगे भी सिखाती रहेगी। हमारी सरकार यह भी विचार कर रही कि आने वाले समय में नगरीय निकाय, पंचायत, विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) एक साथ कराया जाए ताकि देश के पैसे खर्च ना हो।

About The Author