Sat. Jul 5th, 2025

Rajnandgaon News: अधिकारी मांग रहा था ठेकेदार से रिश्वत, ACB की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Rajnandgaon News

Rajnandgaon News

Rajnandgaon News: पीएचई एसडीओ राजेश मरावे ने बिल रोक रखा था, वह बिल पास करने के लिए प्रवीण तिवारी से डेढ़ लाख रुपए कमीशन की मांग कर रहे थे। तब तिवारी ने परेशान होकर एंटी करप्शन ब्यूरो की मदद ली।

Rajnandgaon News रायपुर।  खैरागढ़, छुईखदान-मंडई जिला अंतर्गत छुईखदान के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ को ठेकेदार का बिल पास करने के नाम पर रिश्वत लेते हुए एवं सूरजपुर में स्टेट बैंक परिसर में एक पटवारी को रिश्वत देते एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों पकड़ा।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि खैरागढ़ जिला अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत गांवों में घर-घर पानी पहुंचाने का काम चल रहा है। इसका ठेका लेने वाले ठेकेदार प्रवीण तिवारी का लाखों का बिल पीएचई एसडीओ राजेश मरावे ने रोक रखा था। वह तिवारी से बिल पास करने का कमीशन डेढ़ लाख मांग रहा था तब परेशान होकर तिवारी ने एंटी करप्शन ब्यूरो को बताया।

जिस पर एसीबी ने तिवारी को एसडीओ के पास भेजा। जैसे ही तिवारी से एसडीओ राजेश मरावे ने डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लिया ठीक उसी समय एसीबी ने रंगे हाथों एसडीओ को गिरफ्तार कर लिया।

3 हजार का रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

उधर एंटी करप्शन ब्यूरो ने सूरजपुर स्टेट बैंक परिसर में पटवारी रामगोपाल साहू को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। पटवारी हल्का नंबर 2 तेलईमुड़ा में पदस्थ है। उसने रामानुजनगर ब्लॉक के गोविंदपुर निवासी सुनील कुमार सिंह से जमीन का फौती चढ़ाने के बदले 5 हजार रुपए का कमीशन मांगा था। अब तक 2 हजार रुपए ले चुका था। शेष 3 हजार रुपए बैंक परिसर में जैसे ही पटवारी साहू ने लिया ठीक उसी वक्त एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया।

(लेखक डा. विजय)

About The Author