Chhattisgarh News: प्रधानमंत्री आवास का झांसा देकर महिलाओं से ठगी, गहने लेकर हुए फरार

Chhattisgarh News
Chhattisgarh News: दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां दो बाइक सवार ठगों ने गांव की दो महिलाओं से प्रधानमंत्री आवास के लिए पैसे दिलाने के नाम पर ठगी कर ली।
Chhattisgarh News रायपुर। दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां दो बाइक सवार ठगों ने गांव की दो महिलाओं से प्रधानमंत्री आवास के लिए पैसे दिलाने के नाम पर ठगी कर ली। भिलाई के उतई थाना अंतर्गत आने वाले ढौर में दो ठगों ने सास- बहू को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने का झांसा देकर दोनों महिलाओं के आभूषण उतरवाए और लेकर भाग गए।
उतई पुलिस ने बताया है कि दो ठग बाइक में सवार होकर गांव ढौर, उतई पहुंचे, जहां मंथिर साहू का घर है। मंथिर उस वक्त घर पर नही थे। घर पर पत्नी त्रिवेणी साहू एवं बहू मलेश्वरी साहू थी।बाइक सवार युवकों ने दोनों सास-बहू को प्रधानमंत्री आवास का सर्वे करने आए हैं बताया साथ ही कहा कि दोनों का नाम सूची में है। तब सास ने कहा कि मेरा तो पक्का मकान बना हुआ है।
कुछ ही देर में घर के अंदर सो रही बहू मालेश्वरी साहू भी बाहर आ गई। ठगों ने कहा कि मकान दोनों के नाम मिलेगा, चिंता मत करो। युवकों ने फोटो खींचकर प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय में भेजने की बात कहते हुए कहा कि थोड़ा गरीब दिखना होगा। इसके लिए आप दोनों को अपनी जेवर उतारनी होगी। फिर सास-बहू ने अपने-अपने जेवर उतार दिए और फोटो खिंचवाने लगीं। जब बहू घरेलू काम के लिए अंदर चली गई तो मौका मिलते ही युवक ने गहने अपनी जेब में रख लिए। तभी युवक ने सास त्रिवेणी से पीने के लिए पानी मांगा। सास पानी लेने अंदर गई और मौका देखकर दोनों आरोपी भाग गए।