Raipur में तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Massive fire in transformer with loud bang in Raipur

Fire In Raipur Electric Office: राजधानी रायपुर के भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिविजन कार्यालय में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाका हुआ और उसमे आग लग गई।

रायपुर। Fire in Raipur Electric Office: राजधानी रायपुर के भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाका हुआ और उसमें भीषण आग लग गई। जिससे बिजली विभाग कार्यालय (electricity department office) में लगी आग से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आसमान में दूर से धुएं का गुबार नजर आ रहा है। इधर, स्‍थानीय लोगों ने भयानक आग पर काबू पाने के लिए तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही  (fire brigade) की चार गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई हैं। फायर बिग्रेड कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय में आग लग जाने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है।

इधर, भीषण आग से बिजली विभाग (electricity department) के अधिकारियों और कर्मचारियों के होश उड़ गए। बिजली विभाग के कार्यालय में आग लगने की खबर मिलते ही सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट (short circuit) की वजह आग लगी है। यह पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami