Sat. Sep 13th, 2025

CG Naxal News : नक्सलियों ने बेरहमी से की ग्रामीण की हत्या, मोबाइल टावर में भी लगाई आग

CG Naxal News :

CG Naxal News : राजनांदगांव में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद उन लोगों ने एक मोबाइल टावर में भी आग लगा दी।

CG Naxal News : राजनांदगांव : लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नकसलियों ने राजनांदगांव में एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी और घटनास्थल पर पर्चे भी फेंके। मृतक का नाम प्रेम सिंह घावड़े बताया गया है। घटना सीतागांव थाना क्षेत्र के पीटेमेटा गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस के मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों द्वारा इन दो बड़ी घटनाओं के बाद लोगों में काफी दहशत का माहौल पैदा हो गया है।

घटना रात की बताई जा रही है, लगभग 12 से 15 नक्सली गांव पहुंचे थे। नक्सली घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है। बता दें कि पिछले पखवाड़े भर से क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि तेज हो गई है। महाराष्ट्र सीमा से लगे गांव में भी नक्सलियों का मूवमेंट देखा गया है।

मोबाइल टावर में लगाई आग
ग्रामीण की हत्या के बाद नक्सलियों ने मोबाइल टावर में भी आग लगा दी। इसके साथ ही घटनास्थल पर नक्सलियों द्वारा पर्चे भी फेंके गए। पर्चो में नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने और भाजपा को मार भगाने की बात लिखी है। इस पूरी घटना की जिम्मेदारी आरकेबी डिविजन कमेटी ने ली है।जिसमें मृतक पर मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने ग्रामीण की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। वहीं इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की जांच कर रही है। इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। एसपी वाईपी सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है।

About The Author