Road Accident : भीषण सड़क हादसा, ट्रक के नीचे दबा एक्टिवा सवार की मौत

Road Accident :
Road Accident : माना पुलिस के मुताबिक 3 अप्रैल की दोपहर थोक अनाज मंडी में काम करने वाला शुभम रजक पिता बहलराम रजक अपनी एक्टिवा से थोक अनाज मंडी के गोदाम जा रहा था।
Road Accident रायपुर।थोक अनाज मंडी माना के पास दो एक्टिवा में टक्कर उपरांत, प्रार्थी पक्ष का सवार सामने से आती ट्रक के पहिया के नीचे दब गया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई।
माना पुलिस के अनुसार 3 अप्रैल की दोपहर थोक अनाज मंडी में कार्य करने वाला शुभम रजक पिता बहलराम रजक अपनी एक्टिवा में थोक अनाज मंडी का गोदाम जा रहा था। वह गली नंबर 01 के पास पहुंचा था कि उक्त गली से दूसरी एक्टिवा पर एक व्यक्ति तेज रफ्तार से आया और शुभम की एक्टिवा को टक्कर मारी। जिससे दोनों एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा और दोनों नीचे गिर पड़े।
शुभम निर्मलकर का दुर्भाग्य था कि वह जिस ओर जा रहा था उधर से एक ट्रक आ रहा था। टक्कर के वक्त ट्रक बिल्कुल बगल से गुजर रहा था। चूंकि शुभम राइट साइड गिरा जिधर ट्रक था, लिहाजा उस ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ गया। ट्रक वाले को वाहन रोकने का मौका नही मिला। चक्के से दबकर घटना स्थल पर शुभम की मौत हो गई। ट्रक व एक्टिवा चालक (फरार-आरोपी) दोनों के विरुद्ध माना पुलिस ने धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि एक्टिवा चालक (आरोपी) फरार हो गया। जिसका नंबर सीजी 04 एम यू 7144 है। ट्रक जब्त कर लिया गया है। पोस्टमार्टम बाद शुभम का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। वह मूलतः पिपरिया, कवर्धा जिले का निवासी था। उसकी उम्र 26 वर्ष की थी।