Sun. Sep 14th, 2025

Loksabha Election : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र, पांच न्याय और 25 गारंटी पर है आधारित

Loksabha Election :

Loksabha Election : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति मुख्यालय में घोषणापत्र जारी किया। ये घोषणा पत्र पांच न्याय और 25 गारंटी पर आधारित होगा।

Loksabha Election : नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सरकार ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र में पांच न्याय और 25 गारंटी को शामिल किया है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ का वादा किया है। इस मौके पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस मुख्यालय में घोषणापत्र जारी किया गया। कांग्रेस के अनुसार, घोषणापत्र में पार्टी के पांच न्याय – ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- को शामिल किया गया है।

‘हाथ बदलेगा हालात’
घोषणा पत्र के साथ कांग्रेस पार्टी ने ‘हाथ बदलेगा हालात’ का नारा दिया है। आम चुनाव का घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट X पर लाइव वीडियो भी शेयर किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा- “2024 के लोकसभा चुनाव के तहत कांग्रेस पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र आ चुका है। हाथ बदलेगा हालात।”

इस घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी ने पांच न्याय और पच्चीस गारंटी देने का वादा किया है। इन सभी न्याय और गारंटी का जिक्र कांग्रेस पार्टी के 48 पेजों के घोषणा पत्र में देखने को मिल सकता है।बता दें कि लोकसभा चुनाव शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने आखिरी दांव खेल रही हैं। इसी क्रम में आज कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया।

घोषणा पत्र में ये हैं कांग्रेस के पांच न्याय
कांग्रेस के अनुसार, घोषणापत्र में पार्टी के पांच न्याय – ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- को शामिल किया गया है। पार्टी ने युवा न्याय के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है। इसके अलावा कांग्रेस ने ‘श्रमिक न्याय’ के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया है। उसने ‘नारी न्याय’ के अंतर्गत ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने समेत कई वादे किए हैं।

About The Author