Sat. Sep 13th, 2025

IPL 2024 : IPL में टीम GT का जलवा, पर्पल कैप की रेस में शीर्ष पर है इस गेंदबाज़ का नाम

IPL 2024 :

IPL 2024 : IPL के हर सीज़न में ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में सबकी निगाहें जमी होती हैं। इस बार पर्पल कैप की रेस में मोहित शर्मा शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

IPL 2024 : नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन चल रहा हैं। कल के मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया था। गुजरात टाइटंस के खिलाफ 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराया। बता दें कि इस सीजन में हर मैच के बाद अंक तालिका में बदलाव हो रहा है। जिन टीमों के बीच मैच होता है, उनके स्थान में तो उलटफेर होता ही है, साथ ही जो टीम नहीं खेल रही होती है, उसका भी नंबर बदल रहा है। इस बीच खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज और पर्पल कैप की भी रेस जारी है।

IPL में हर मैच के बाद सबकी निगाहें ऑरेंज (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) पर होती हैं। हर सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है। वहीं, सबसे पूरे टूर्नामेंट में ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता हैं। ऑरेंज और पर्पल कैप विजेताओं की घोषणा आईपीएल सीजन के अंत में की जाती है, लेकिन प्रत्येक मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाला ऑरेंज और पर्पल कैप का हकदार होता है।

आइये आपको बताते हैं कि फ़िलहाल ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में शीर्ष पर कौन से खिलाड़ी का नाम है।

ऑरेंज कैप की रेस में ये खिलाड़ी हैं शीर्ष पर
विराट कोहली (RCB): 203 रन (4 मैच)
रियान पराग (RR): 181 रन (3 मैच)
हेनरिक क्लासेन (SRH): 167 रन (3 मैच)
शुबमन गिल (GT): 164 (4 मैच)
साई सुदर्शन (GT): 160 (4 मैच)

पर्पल कैप की रेस में ये खिलाड़ी हैं शीर्ष पर
मोहित शर्मा (GT): 7 विकेट (4 मैच)
मुस्तफिजुर रहमान (CSK): 7 विकेट (3 मैच)
मयंक यादव (LSG): 6 विकेट (2 मैच)
युजवेंद्र चहल (RR): 6 विकेट (3 मैच)
खलील अहमद (DC): 6 विकेट (4 मैच)

मोहित शर्मा पर्पल कैप की रेस में शीर्ष पर
पर्पल कैप की बात की जाए तो वहां पर अब गुजरात टाइटंस के ही मोहित शर्मा (MOHIT SHARMA) पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 4 मैच खेलकर 7 विकेट अपने नाम किए हैं। CSK के मुस्तफिजुर रहमान के भी तीन मैचों में 7 विकेट हैं। लेकिन मोहित की इकॉनमी बेहतर है, इसलिए वे पहले स्थान पर हैं। LSG के मयंक यादव इस वक्त तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने दो ही मैच खेलकर 6 विकेट अपने नाम किए हैं। राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल 6 विकेट लेकर चौथे ओर दिल्ली के खलील अहमद 6 विकेट लेकर नंबर 5 पर हैं। ​पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा 6 विकेट लेकर छठे स्थान पर कब्ज जमाए हुए हैं।

About The Author