Rahul Gandhi Portfolio : शेयर बाजार के माहिर निकले ये कांग्रेस नेता, किये 24 कंपनियों में निवेश

Rahul Gandhi Portfolio : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से पर्चा भरा, जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का भी खुलासा किया है। इस दौरान ये पता चला है कि उन्होंने 24 कंपनियों में निवेश किये हैं।
Rahul Gandhi Portfolio : नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केरल के वायनाड से चुनावी पर्चा भरा है, जिसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति का भी खुलासा किया है। इस चुनावी एफिडेबिट के मुताबिक, राहुल गांधी की चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये की है, जबकि अचल संपत्ति करीब 11,14,02,598 रुपये है। यानि कि उनके पास कुल संपत्ति 20,38,61,862 रुपये है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं और उनकी सालाना कमाई 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। पिछले 10 साल में उनकी संपत्ति में 11 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है। 24 कंपनियों में निवेश के अलावा उन्होंने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम, PPF और पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में भी पैसे लगाए हुए हैं। पर ज्ञात हो कि राहुल गांधी पर करीब 49.79 लाख रुपये का कर्ज भी है।
10 साल में संपत्ति में 11 करोड़ का इजाफा
राहुल गांधी की आय बीते कई वर्षों से हर साल 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वित्त वर्ष 2019 FY19 में उनकी आय 1,20,37,700 करोड़ रुपये रही थी। इसके बाद FY20 में 1,21,54,470 करोड़ रुपये, FY21 में 1,29,31,110 करोड़ रुपये, FY22 में 1,31,04,970 करोड़ रुपये, जबकि FY23 में उनकी आय 1,02,78,680 रुपये रही।
राहुल गांधी को भायी मोदी सरकार की ये स्कीम
PM नरेंद्र मोदी पर हमेशा हमलावर रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का मानना है कि इस सरकार के दौरान देश में कुछ भी अच्छा नहीं हुआ। हालांकि, कम से कम एक क्षेत्र ऐसा है, जिसमें राहुल ने मोदी सरकार के दौरान खासा लाभ उठाया और वह है शेयर बाजार। बीते 10 सालों में राहुल ने शेयर बाजार में खासा पैसा निवेश किया। अभी उनके पास 25 नामी कंपनियों के 4,33,60,519 रुपये के शेयर हैं।