Sat. Jul 5th, 2025

Jammu and Kashmir : भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, एक आतंकी ढेर

Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir के ऊरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सेना की कार्रवाई में एक आतंकी के ढेर होने की खबर है।

श्रीनगर: Jammu and Kashmir के बारामूला के उरी में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की। जिसमें 1 आतंकवादी मारा गया। सेना के सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।

घटना के बाद इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है। सेना के सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों का एक समूह जो भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था, उसे भारतीय सेना के जवानों की प्रभावी गोलीबारी के कारण वापस खदेड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच गोलीबारी हुई, जिसके बाद अतिरिक्त बलों को घटनास्थल पर भेजा गया। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया।

About The Author