Sun. Sep 14th, 2025

Loksabha Election : BJP की रिंग में उतरे ये बॉक्सर, ओलम्पिक में जीता था कांस्य पदक

Loksabha Election :

Loksabha Election : बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कांग्रेस का साथ छोड़कर BJP का हाथ थाम लिया है। बता दें कि 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था।

Loksabha Election : नई दिल्ली : मुक्केबाजी में भारत के पहले ओलंपिक पदक विजेता और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा था लेकिन असफल रहे। उनका नाम पिछले कुछ दिनों से मथुरा से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चर्चा में था, जहां से अभिनेत्री और मौजूदा सांसद हेमा मालिनी फिर से चुनाव लड़ रही हैं। बता दें कि, 19 अप्रैल से सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। लोकसभा चुनावों के साथ 26 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी होंगे।

2008 बीजिंग ओलंपिक में जीता था कांस्य
विजेंद्र को साल 2009 में राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा गया था। उन्होंने 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था। वे इन खेलों में पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज थे। विजेंद्र बीजिंग ओलिंपिक्स में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय एथलीट थे।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
बॉक्सर ने लिखा, ‘जनता जहां चाहे, मैं तैयार हूं।’ बता दें कि 2019 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए विजेंद्र को अपने पहले चुनाव में ही हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भी वह पार्टी से जुड़े रहे, लेकिन दिसंबर 2023 में उन्होंने सोशल मीडिया पर राजनीति से संन्यास की बात कही थी। हालांकि अटकलें लगाई जा रही है कि वह वापसी कर सकते हैं।

BJP में शामिल होने के बाद कहा
BJP ज्वाइन करने के बाद विजेंद्र सिंह ने कहा कि ‘सभी को राम राम. माननीय पीएम नरेंद्र मोदी अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। एक तरह से घर वापसी हो रही है। खिलाड़ियों का मान-सम्मान बढ़ा है। अब हम विदेश में भी आसानी से आ जा सकते है। मैं पहले वाला विजेंद्र हूं। जो गलत लगेगा उसे गलत कहूंगा और जो सही लगेगा उसे सही कहूंगा।’

About The Author