Taiwan Earthquake : ताईवान में 25 साल का सबसे भीषण भूकंप, 7.7 की तीव्रता से कांपी धरती
Taiwan Earthquake : ताइवान में जबरदस्त भूकंप के झटके देखे गए जिसकी रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 7.7 मापी गई है। इस भूकंप में 4 लोगों के मौत की भी खबर है।
Taiwan Earthquake : ताइवान में पिछले 25 साल का सबसे भीषण भूकंप आया है। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.7 मापी गई है। राजधानी ताइपे समेत कई शहरों में इमारतें धराशायी होने की खबर है। इसके साथ ही ताइवान के साथ साथ जापान और फिलीपींस में भी सुनामी अलर्ट जारी किया गया है। अब तक ताइवान में 4 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि 50 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की खबर हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7.7 आंकी गई है। भूकंप के झटकों से शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई। दक्षिणी जापान और फिलीपींस के द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।
ताइवान से डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। इमारतों को देखकर पता लगता है कि भूकंप के झटके कितने तेज होंगे। एक तस्वीर में देख सकते हैं कैसे इमारत झुकती जा रही है। ताइपे में भूकंप के बाद इमारतें हिलती रहीं। इस बीच, जापान की मौसम एजेंसी ने लोगों को इसी तरह के झटकों के लिए लगभग एक सप्ताह तक सतर्क रहने की चेतावनी दी है।
25 वर्षों का सबसे शक्तिशाली भूकंप
ताइपे के भूकंप विज्ञान अधिकारी ने कहा कि ताइवान में यह भूकंप “25 वर्षों में सबसे शक्तिशाली” है. जैसे ही भूकंप ने शहर को हिलाकर रख दिया सोशल मीडिया पर भयावह वीडियो सामने आए हैं. जिसमें भूकंप के क्षण और उसके बाद क्या हुआ, यह दिखाया गया.
भारतीयों के लिए जारी की हेल्पलाइन
इंडिया ताइपे एसोसिएशन (ITA) ने भूकंप को देखते हुए ताइवान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित की है। मोबाइल नंबर 0905247906 और ईमेल ad.ita@mea.gov.in जारी किया गया है।

