Sunita Kejriwal : मुख्यमंत्री आवास पहुंचे 6 ‘आप’ मंत्री और 55 विधायक, सुनीता केजरीवाल से की ये मांग

Sunita Kejriwal :

Sunita Kejriwal : दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल और ‘आप’ विधायकों की आज CM आवास में मुलाकात हुई। इस दौरान विधायकों ने सुनीता केजरीवाल से कहा कि किसी भी कीमत पर अरविन्द केजरीवाल इस्तीफा ना दें।

Sunita Kejriwal : नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक आज दिल्ली में CM आवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की। इन विधायकों ने सुनिता केजरीवाल के साथ एक बैठक भी की। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सुनीता केजरीवाल के समक्ष अपनी मांग रखी। उनका कहना है कि कुछ भी हो जाये लेकिन अरविन्द केजरीवाल CM पद से इस्तीफा ना दें। बता दें कि मंत्री आतिशी, सौरभ भाद्वाज सहित कई नेता CM आवास पहुँचनहे और उन्होंने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की।

ये विधायक पहुंचे CM आवास
‘आप’ नेता आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत गोपाल राय, दुर्गेश पाठक, प्रहलाद साहनी, बीएस जून, राजेश गुप्ता, राजकुमार आनंद, दिलीप पांडेय, प्रमिला टोकस, राजकुमारी ढिल्लों और इमरान हुसैन सुनीता केजरीवाल से मिलने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे।

किसी भी कीमत पर इस्तीफा ना दें केजरीवाल- ‘आप’ विधायक
AAP विधायकों ने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात के दौरान कहा कि दिल्ली की 2 करोड़ जनता केजरीवाल के साथ खड़ी है। केजरीवाल किसी भी कीमत पर इस्तीफा न दें। जेल से ही केजरीवाल दिल्ली की सरकार चलाएं।

केजरीवाल CM थे, हैं और आगे भी रहेंगे
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुलाकात के दौरान करीब दो दर्जन विधायकों ने सुनिता जी से कहा कि भाजपा बहुत दवाब बनाएगी कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दे दे, जैसे लोकपाल के समय पर किया गया था। उन्होंने इस्तीफा दिया तो बोले भाग गए। विधायकों ने कहा कि अब हमलोगों का संदेश सुनिता जी ही उन तक पहुंचाएंगी इसलिए हम सभी ये चाहते हैं कि वो इस्तीफा न दें, जेल से ही सरकार चलाएं। उन तक (Arvind kejriwal) ये संदेश पहुंचाए की वो मुख्यमंत्री थे, हैं और आगे भी रहेंगे।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews