Bilaspur News: मीटर ब्लास्ट से घर में लगी आग, मां-बेटे की मौत
Bilaspur News: बिजली केबल शॉट होने से मीटर ब्लास्ट हो गया। जिससे निकली चिंगारी से घर में भीषण आग लग गई। जिसके धुएं से घर में मौजूद मां-बेटे की दम घुटने से मौत हो गई।
Bilaspur News: बिलासपुर सिटी कोतवाली स्थित कतियापारा शिखा वाटिका के नजदीक रविवार शाम एक घर में बिजली केबल शॉट होने से मीटर ब्लास्ट हो गया। जिससे निकली चिंगारी से घर में भीषण आग लग गई। जिसके धुंए से घर में मौजूद मां-बेटे की दम घुटने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि शाम 5:30 बजे के करीब घर के आसपास रहने वालों ने रोमी कश्यप के निवास पर लगी आग देख -बुझाने एवं दरवाजा खोलने का प्रयास किया। पर वे भीषण आग के चलते असफल रहे तो फौरन दमकल कर्मियों को खबर दी। दमकल की टीम तुरंत शिखा वाटिका पहुंची। उन्होंने किसी तरह बाहरी दरवाजा तोड़ घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा महिला बेटे को ले बाथरूम में छिप गई थी। दोनों ने आग की लपट, तपिश से बचने अपने ऊपर लगातार पानी डालते रहे थे। जान बचाने जूझते रहे मां-बेटे केमिकल युक्त धुएं से पस्त हो गए। उनका दम घुटने लगा दोनों बाथरूम में बेहोश हो गए थे, उन्हें बेहोशी की हालत में बाहर निकालकर दमकल कर्मी अपोलो अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच बाद मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला नम्रता कश्यप का पति रोमी कश्यप घर पर थिनर बनाने का काम करता था। उसने बड़ी मात्रा में तारपीन तेल रखा था, जो थिनर पर गिर गया इससे आग न केवल फैली बल्कि विकराल रूप ले ली। जिससे पूरा घर अंदर-बाहर हिस्सा आग की चपेट पर था। इसलिए मां- बेटे को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया। इस केमिकल से निकला धुंए खतरनाक हानिकारक होता है। उपरोक्त थिनर तारपीन तेल से पकड़ी आग काफी ज्वलनशील थी।रोमी कश्यप वे अपने निवास में बढ़ी मात्रा में तारपीन तेल एकत्रित कर रखा गया था, जिससे आग की फैलाने में मदद की। यही वजह है कि दोनों मां-बेटे अंदर फंसे रह गए। जब बाहर निकल गया तो तुरंत अपोलो अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस न शव परिजनों को सौंप दिया है।