Fri. Jul 4th, 2025

‘हमारे 2 खिलाड़ियों को अंदर कर दिया, चुनाव में मैच फिक्सिंग की कोशिश’, रामलीला मैदान में बोले राहुल

Loksabha Election Exit Poll

INDIA Bloc Maharall : राहुल गांधी ने कहा, ‘किस तरह मैच फिक्सिंग करके मैच जीता जाता है। हमारे सामने चुनाव है। किसने अंपायर को चुना है।

नई दिल्ली। INDIA Bloc Maharally: दिल्ली में इंडी ब्लॉक की रैली में संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि इन दिनों आईपीएल मैच चल रहे हैं। मैच फिक्सिंग शब्द क्या आपने सुना है। जब अंपायर पर दबाव डाला जाता है। प्लेयर्स को खरीदा और कप्तानों को धमकी दी जाती है। बिना ईवीएम और मैच फिक्सिंग के बिना बीजेपी 180 सीटों पार नहीं कर पाएगी।

सरकार मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रही
कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर आईपीएल का हलावा देकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, ‘किस तरह मैच फिक्सिंग करके मैच जीता जाता है। हमारे सामने चुनाव है। किसने अंपायर को चुना है। हमारे दो खिलाड़ी अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर मोदी सरकार मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रहे हैं।’

भाजपा पार नहीं कर पाएगी 180 का आंकड़ा
कांग्रेस सांसद ने कहा कि वो 400 पार का नारा लगा रहे हैं। बिना मैच फिक्सिंग, सोशल मीडिया खरीदे या बिना दबाव डाले भाजपा 180 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी। हमारे बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं। विपक्षी पार्टी के बैंक खाते जब्त यह चुनाव कैसा हो रहा है। नेताओं को धमकाया जाता है। पैसे देकर खरीदा जाता है।

सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज हिंदुस्तान में
राहुल गांधी ने कहा कि 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हिंदुस्तान में है। 1 प्रतिशत के पास देश का पूरा धन है। ये (बीजेपी) संविधान को क्यों मिटाना चाहते हैं, क्योंकि ये आपका पैसा आपसे छीनना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा, अगर आप लोगों ने पूरे दम से वोट नहीं दिया तो इनकी मैच फिक्सिंग कामयाब हो जाएगी।

About The Author