JNVST Result 2024 : नवोदय विद्यालय समिति ने जारी किये प्रवेश परीक्षा के नतीजे, चाहिए होंगे ये आवश्यक दस्तावेज

JNVST Result 2024 : नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 6 व 9 के प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
JNVST Result 2024 : नई दिल्ली : नवोदय विद्यालय समिति ने जेएनवीएसटी कक्षा 6, 9 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन नवंबर 2023 से फरवरी 2024 के बीच किया गया था। अतः जो भी छात्र नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए आयोजित हुई परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जेएनवीएसटी कक्षा 6 परीक्षा 2024 दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहला चरण 4 नवंबर, 2023 को आयोजित किया गया था, और दूसरा चरण 20 जनवरी, 2024 को आयोजित किया गया था। जेएनवीएसटी कक्षा 9 परीक्षा 10 फरवरी को आयोजित की गई थी।
बता दें कि कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया गया था। पहले चरण की परीक्षा 4 नवंबर 2023 को ओर दूसरे चरण की 20 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी। जबकि कक्षा नौ की प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी 2024 को हुई थी।
ऐसे करें चेक रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट-navodaya.gov.in पर जाएं.
सामने आए होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
एक नया लॉगिन पेज खुलेगा.
अपना यूज़रनेम और पासवर्ड दर्ज करें.
विवरण जमा करें और एनवीएस लॉगिन तक पहुंचें.
परिणाम जांचें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें.
ये दस्तावेज होंगे आवश्यक
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में पास हुए छात्रों को अपनी सीट के सत्यापन और पुष्टि के लिए ये दस्तावेज जमा कराने होंगे-
-निवास प्रमाण पत्र
-जन्मतिथि का प्रमाण पत्र
-एनवीएस आवश्यकताओं के अनुसार पात्रता प्रदर्शित करने वाला दस्तावेज
-एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र
-शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए विकलांगता का प्रमाण पत्र
-ग्रामीण कोटा के तहत आवेदन करने वाले छात्रों के लिए, माता-पिता को यह पुष्टि करने वाला एक प्रमाण पत्र प्रदान करना होगा कि बच्चे ने निर्दिष्ट ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्कूल में पढ़ाई की है।