Lok Sabha Election 2024: LJP(R) ने घोषित किए प्रत्याशी के नाम, चिराग पासवान हाजीपुर से लड़ेंगे चुनाव

Lok Sabha Election 2024: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। हाजीपुर सीट से चिराग चुनाव लड़ेंगे। वहीं, जमुई सीट से अरुण भारती को टिकट दिया गया है।
वीणा देवी को वैशाली के दिया टिकट
सबसे दिलचस्प बात यह है कि पार्टी ने बागी सांसद वीणा देवी को दोबारा वैशाली से मौका दिया है। चिराग पासवान ने वीणा देवी को लेकर कहा था कि गद्दारों को मौका नहीं देंगे, लेकि आखिरकार उन्होंने वीणा को टिकट दे दिया।
शांभवी चौधरी को दिया मौका
समस्तीपुर से नए चेहरों को मौका दिया गया है। चिराग पासवान ने बाहरी उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है। अब तक पार्टी में सक्रिय नहीं रहने वाली शांभवी चौधरी और राजेश शर्मा को टिकट दिया है। शांभवी बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री हैं। वह पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल की बहू हैं।
राजेश वर्मा को खगड़िया से उतारा
चिराग पासवान ने राजेश वर्मा को खगड़िया से उम्मीदवार बनाया है। राजेश इससे पहले विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन हार गए थे। उन्हें बाद में भागलपुर में जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई लेकिन उन्होंने इससे नहीं निभाया। अब फिर से पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बना दिया है।