Sun. Jul 6th, 2025

स्टंटबाजी करना बाइकर्स को पड़ा भारी, 11 युवकों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने की कार्रवाई

Raipur News:

Raipur News:

Raipur News: स्टंटबाजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले 11 बाइकर्स के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई की। स्टंटबाजी पर ट्रैफिक पुलिस ने गंभीर रुख अपनाया है।

Raipur News:  राजधानी समेत नवा रायपुर, राखी, मंदिर हसौद परिक्षेत्र में युवा वर्ग द्वारा तेज रफ्तार और स्टंटबाजी करते हुए बाइक चलाने वालों पर पुलिस आईटीएमएस कैमरो के जरिए नजर रख रही है। सोशल मीडिया की भी जांच -पड़ताल नियमित तौर पर कर रही है।

उपरोक्त, क्रम में शुक्रवार को पुलिस ने स्टंटबाजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले 11 बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई की है। ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मिडिया पर वायरल किए गए स्टंटबाजी पर गंभीर रुख अपनाया। उसने उन तमाम 11 बाइकर्स को ढूंढ निकाला जो स्टंटबाजी कर रहें थे। ट्रैफिक पुलिस ने तमाम बाइकर्स को पकड़ा और उन सबको कान पकड़वाकर माफी मंगवाई। माफी मांगते उनका सीन सोशल मिडिया पर वायरल किया गया। ताकि दूसरे उनसे सबक ले।

बाइकर्स और परिजनों को दी समझाइश

पुलिस ने सभी के परिजनों को भी बुलाया उन्हें स्टंटबाजी करते उनके लाडलों का वायरल वीडियो दिखाया, तो परिजनों ने सबको जमकर फटकारा। इस बीच ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि स्टंटबाजी तेज रफ्तार से बाइक चलाने से दूसरे वाहन चालकों, पैदल चल रहे लोगों का भी जीवन संकट में आ जाता है। ऐसा करके युवा व्यर्थ में अपनी जान गंवा बैठते हैं या घायल होकर अपाहिज बन जाते हैं।

ट्रैफिक यातायात पाठशाला के जरिए सीखिए ट्रैफिक रूल

ट्रैफिक यातायात पाठशाला के जरिए ट्रैफिक हैकिक का नियम जानने समझने कहा। ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को पकड़कर ट्रैफिक पुलिस बकायदा यातायात पाठशाला में बिठा रही है। पुलिस को सराहना मिल रही है उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि सोशल मीडिया पर उन्हें (पुलिस ) स्टंटबाजी, तेज रफ्तार से बाइक चलाने का अगर कोई वीडियो या सीन मिलता है,तो ट्रैफिक पुलिस उस आधार पर भी आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करेगी।

इन 11 बाइकर्स के खिलाफ की गई कार्रवाई

हेमंत कुमार ढीमर कोटा रायपुर, जयप्रकाश जांगड़े मंदिर हसौद रायपुर, सोमेश साहू, चंगोराभांठा रायपुर, संतोष कुमार भिमटे खमतराई रायपुर, नरेन्द्र कुमार जांगड़े मंदिरहसौद रायपुर, मनीराम साहू, अभनपुर,राजू सेन बजरंग नगर रायपुर, भाला चंद भारती कोटा रायपुर, आशीष साहू चंगोराभांठा रायपुर, सुदामा सिंह बीरगांव रायपुर, भारत यादव बांसटाल रायपुर।

(लेखक डा. विजय )

About The Author