Mukhtar Ansari Death : मुख़्तार अंसारी के जनाज़े में उमड़ी भीड़, कब्रिस्तान में किया गया सुपुर्द-ए-खाक
Mukhtar Ansari Death : माफिया मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर के कालीबाग स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। बताया जाता है कि अंसारी के जनाज़े में भरी संख्या में भीड़ उमड़ी थी।
Mukhtar Ansari Death : गाजीपुर : शनिवार को माफिया मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर के कालीबाग स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। बताया जाता है कि अंसारी के जनाज़े में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी थी। मुख्तार की कब्र उसके पिता सुभानउल्ला अंसारी व मां बेगम राबिया खातून की कब्र के समीप खोदी गई। मुख्तार के जनाज़े में भारी संख्या में लोग उमड़े थे। लेकिन कब्रिस्तान में सिर्फ परिवार के लोगों को जाने की अनुमति थी। बताया जाता है कि जनाज़े में भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी। कुछ ही देर में हालात ऐसे हो गए कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुख्तार के परिवार को लोगों से शांत रहने की अपील करनी पड़ी। आखिर में सुबह 11 से 11.30 के बीच मुख्तार को दफना दिया गया।
बेटे के सुपुर्द किया गया था शव
काफिले में मौजूद मुख्तार के वकील नसीम हैदर ने बताया कि अंसारी का शव उसके छोटे बेटे उमर अंसारी, बहू निकहत अंसारी और दो चचेरे भाइयों के सुपुर्द किया गया। सुरक्षा की दृष्टी से पुलिस अधिकारियों की 24 गाड़ियां काफिले में थे और दो गाड़ियां अंसारी के परिवार की थीं। गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी विधायक मोहम्मद सुहैब अंसारी के अनुसार, उनके चचा मुख्तार अंसारी को शनिवार सुबह 10 बजे यूसूफपुर मोहम्मदाबाद (गाज़ीपुर) के कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।
अंतिम संस्कार से पहले अदा की गई नमाज़ रस्म
मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार से पहले नमाज़-ए-जनाज़ा की रस्म अदा की गई। आपको बता दें कि आज देर रात ही भारी पुलिस बल के साथ पैतृक कस्बे मुहम्मदाबाद स्थित आवास पर माफिया मुख्तार अंसारी का शव पहुंचाया गया था।