CG TET Exam 2024: शिक्षक पात्रता परीक्षा आवेदन भरने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल, देखें सम्पूर्ण जानकरी

CG TET Exam 2024:
CG TET Exam 2024 छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा TET के लिए इच्छुक पात्र आवेदक 7 अप्रैल तक आवेदन भर सकते है और CTET के लिए आवेदन हेतु अंतिम तिथि 2 अप्रैल
CG TET Exam 2024: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा TET के लिए इच्छुक पात्र आवेदक 7 अप्रैल तक आवेदन भर सकते हैं। प्रक्रिया जारी है परीक्षा जून में होगी। यह परीक्षा प्रदेश में आठवीं बार हो रही है।
बताया जा रहा है कि इस बार पात्रता परीक्षा TET में बदलाव किया गया है। B.Ed डिग्री धारी को प्राइमरी की TET के लिए अमान्य किया गया है। यानी B.Ed कर चुके आवेदक इस परीक्षा में नही बैठ सकेंगे। D.El.Ed वाले ही उम्मीदवार टीईटी के लिए प्राइमरी स्कूल आवेदन कर सकेंगे। जबकि छठवीं से आठवीं यानी माध्यमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए केवल B.Ed वाले ही आवेदन कर सकेंगे। यह परीक्षा 150 अंकों की होगी। इसमें क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग उम्मीदवार 60 प्रतिशत यानी 90 अंक जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 50 प्रतिशत यानी 75 अंक नंबर जरूरी है।
CTET परीक्षा की आवेदन भरने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 7 जुलाई को होगी। इसके लिए भी आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। स्कूलों में कक्षा पहली से पांचवी और छठवीं से आठवीं तक पढ़ाने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। प्राइमरी के लिए एक प्रश्न पत्र और मिडिल के लिए 2 प्रश्न पत्र होंगे। यह परीक्षा 136 शहरों में (देश भर) में होगी। परीक्षा हेतु आवेदन के अंतिम तिथि 2 अप्रैल है। जिसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग सहित कुछ अन्य जिले शामिल हैं। CTET को उक्त शिक्षा 20 अलग-अलग भाषाओं ( हिंदी, अंग्रेजी, समेत में होगी) इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट hhps://ctet.nic.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।