Thu. Jul 3rd, 2025

Onion Export Ban: सरकार ने बढ़ा दिया प्रतिबंध का समय, अगले आदेश तक लगी रहेगी प्याज निर्यात पर रोक

Onion Export Ban:

Onion Export Ban:

Onion Export Ban: केंद्र सरकार ने उपरोक्त वजह से इस साल 31 मार्च 24 तक प्याज के निर्यात पर रोक लगाई थी। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने 22 मार्च को एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि प्याज के निर्यात पर 31 मार्च 24 तक लगाए गए प्रतिबंध को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है।

Onion Export Ban: केंद्र सरकार ने प्याज की कीमतों पर नियंत्रण रखने, घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के लिए प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध अगले आदेश तक बढ़ा दिया है। ततसंबंध में वाणिज्य मंत्रालय ने बाकायदा एक अधिसूचना जारी की है।

सरकार ने लिया था निर्णय

गौरतलब हो कि पूर्व में केंद्र सरकार ने उपरोक्त वजह से इस साल 31 मार्च 24 तक प्याज के निर्यात पर रोक लगाई थी। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने 22 मार्च को एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि प्याज के निर्यात पर 31 मार्च 24 तक लगाए गए प्रतिबंध को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है। डीजीएफटी, वाणिज्य मंत्रालय की एक शाखा है, जो निर्यात और आयात से संबंधित मुद्दों पर निर्णय करती है। केंद्र सरकार ने पिछले बरस 8 दिसंबर 23 को प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। अनुमान है कि रबी सत्र में प्याज का उत्पादन 2.27 करोड़ टन रहगा। अंतर मंत्रालयी समूह से मंजूरी मिलने के बाद मित्र देशों को प्याज के निर्यात की अनुमति कुछ विशेष मामलों में दी जाती है। सरकार ने राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड के जरिए संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश की 64 हजार टन प्याज के निर्यात की अनुमति दी है। इसके पूर्व केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2023 में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए खुदरा बाजारों में 25 रूपए किलो दर बफर ब्याज स्टॉक की बिक्री बढ़ाने का फैसला किया था। बहरहाल यहां बता देना जरूरी होगा कि गर्मियों में प्याज की मांग बढ़ जाती है। अत्यधिक तापमान में प्याज सेवन गुणकारी होता है, लू से बचने में भी प्याज मदद करता है।

उत्पादन में गिरावट होने का अनुमान

सरकार ने बफर स्टॉक बनाने की योजना 2023-24 में ब्याज के उत्पादन में गिरावट के अनुमान के बीच आई है। कृषि मंत्रालय के मुताबिक प्याज का उत्पादन 2023-24 में लगभग 254. 73 लाख टन होने की उम्मीद है, जबकि पिछले साल यह लगभग 302.08 लाख टन था।

(लेखक डा. विजय)

About The Author