Lok Sabha Election 2024: विधानसभा चुनाव से टूटा हौसला, लोकसभा में प्रत्याशी नहीं उतारेगी AAP
Lok Sabha Election 2024: पार्टी ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। प्रदेश में पार्टी अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी।
छत्तीसगढ़ : Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में ‘आम आदमी पार्टी’ लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। प्रदेश में पार्टी अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी उतारे थे। (AAP party) इसे देखते हुए लोकसभा चुनाव में भी प्रत्याशियों को उतारने की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन, पार्टी ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है।
कार्यकर्ताओं में छायी मायूसी
Lok Sabha Election 2024: प्रदेश के लंबे समय से जुड़े रहे आम आदमी पार्टी के दिग्गज कार्यकर्ता उम्मीद में थे की, पार्टी छातीसगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ती है तो उन्हें दावेदारी जरूर मिलेगी। लेकिन, पार्टी के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के फैसले से कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।(chhattisgarh AAP party) साथ ही, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा है की, भले हम लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे है, पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का हम समर्थन करेंगे।