Thu. Jul 3rd, 2025

Lok Sabha Elections: अचार सहिंता लगते ही सराफा बाजार का घटा कारोबार, पढ़े पूरी खबर

Lok Sabha Elections:

Lok Sabha Elections:

Lok Sabha Elections: चुनाव आयोग, चुनाव के समय ब्लैकमनी, तस्करी रोकने तमाम चौक-चौराहाें पर जांच कराता है। शहर के प्रमुख चौक- चौराहों समेत आउटरों में बाकायदा चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जिसके चलते सराफा बाजार का करोबार घटा।

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव आचार संहिता का सीधा प्रभाव सराफा बाजार पर पड़ रहा है। ग्राहकी के काम होने से कारोबारी गतिविधियां एक चौथाई रह गई हैं। प्रदेश में सामान्य दिनों में 50 करोड़, राजधानी में 20 करोड़ का व्यवसाय होता है, वह घटकर 10 करोड़ व 5 करोड़ पर उतर आया है।

रायपुर सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश भंसाली का कहना है कि लोकसभा चुनाव आचार संहिता के चलते चौक-चौराहों पर पुलिस चेकिंग (जांच) चल रही है यह स्थिति पूरे प्रदेश में है। इसके चलते ज्यादातर लोग डर के कारण खरीददारी करने घरों से नही निकल रहें हैं, वे बड़ी रकम लेकर चलने से परहेज कर रहें हैं। 50 हजार से अधिक कैश लेकर चलने पर पकड़े जाने की स्थिति में रकम (पैसा) का हिसाब-किताब पुलिस को देना पड़ रहा है।अन्यथा रकम जब्त हो सकती है। साथ ही बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसके चलते सराफा बाजार में इन दिनों मंदी छाई हुई है। कारोबार घटकर एक चौथाई रह गया है शहर के का लोगों का कहना है कि आचार संहिता के चलते जारी चेकिंग को देखते हुए छोटी रकम लेकर चले। जांच के दौरान इसे रूटीन खर्च की राशि मानते हुए सामान्य तौर पर रोका नही जाता हां बड़ी रकम लेकर चल रहे है, तो उसका दस्तावेजी सबूत जरूर रखें। ताकि तलाशी के दौरान रोकने पूछताछ करने पर हिसाब किताब दिया जा सके।

दरअसल, भारत चुनाव आयोग चुनाव के समय ब्लैकमनी, तस्करी रोकने तमाम चौक-चौराहाें पर जांच कराता है। शहर के प्रमुख चौक- चौराहों समेत आउटरों में बाकायदा चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां वाहनों और संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है। उधर पंडित वर्ग का कहना कि खरमास के दौरान मांगलिक कार्य बंद रहते हैं, वैवाहिक कार्य भी बंद है। खरमास में लोग सोना-चांदी खरीदी कम करते हैं। अप्रैल में खरमास हट जाएगा तब फिर सराफा बाजार में उठाव आएगा। UPI से बैंक में एक दिन में 99 हजार तक भुगतान की सुविधा है, परंतु विशेष मौके पर भुगतान की सीमा बढ़ाने का आवेदन बैंकों से करने पर तमाम बैंकों द्वारा सुविधा दी जाती है, इसका इस्तेमाल कई लोग सराफा, ऑटोमोबाइल, रियल स्टेट कारोबार में कर रहे हैं।

(लेखक डा. विजय )

About The Author