Wed. Jul 2nd, 2025

Lok Sabha Election : MP में कांग्रेस टूट का सिलसिला जारी, अब इस नेता ने बदली पार्टी…

Lok Sabha Election :

Lok Sabha Election : मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के लगातार टूटने का सिलसिला अब भी जारी है। इस बार रतलाम के पूर्व विधायक मनोज चावला ने कांग्रेस का साथ छोड़कर BJP का हाथ थामा है।

Lok Sabha Election : रतलाम : लोकसभा चुनाव से पहले एमपी में कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। इसी बीच शनिवार को कांग्रेस नेता और आलोट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज चावला बीजेपी में शामिल हुए। आज यानि 23 मार्च को रतलाम से पूर्व विधायक ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद वह सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजे गए इस्तीफे में उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। इधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज रतलाम दौरे पर हैं। ऐसे में पूर्व विधायक मनोज चावला ने सीएम के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इनके साथ ही कांग्रेस नेता प्रमोद गुगलिया ने भई बीजेपी ज्वाइन किया।

अब तक कई कांग्रेसी छोड़ चुके हैं पार्टी
अब तक सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता-पदाधिकारी कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी शामिल हो चुके हैं। इन पदाधिकारियों में कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सांसद, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष शामिल रहे हैं। अब आज फिर रतलाम से पूर्व विधायक ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद वह सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए।

दर्ज की गई थी FIR
10 नवंबर 2022 को, यूरिया संकट के बीच, आलोट के नकद बिक्री केंद्र (सरकारी गोदाम) में सर्वर समस्या के कारण पीओएस मशीन बंद थी। इससे किसानों को परेशानी हो रही थी। उस समय, मनोज चावला और पूर्व जिला कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन समेत कुछ नेता गोदाम पहुंचे। वहां, अधिकारी-कर्मचारियों को खरी-खोटी सुनाई गई।विधायक ने शटर उठाकर किसानों को खाद निकालने को बोला, जिससे कई किसानों ने फायदा उठाया। रजिस्टर में बिना एंट्री किए खाद ले गए। इस मामले में, मनोज चावला और कांग्रेस नेता जादौन पर लूट, डकैती और शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य मामलों में प्रकरण दर्ज किया गया है। विधायक कई दिनों तक फरार रहे, फिर जेल भी गए। इस मुकदमे पर एमपी एमएलए कोर्ट इंदौर में सुनवाई हो रही है, और फैसला जल्दी ही आने की उम्मीद है।

About The Author