Wed. Jul 2nd, 2025

Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव से पहले भाई सहित बसपा सांसद को पार्टी से किया निष्कासित, लगाए ये आरोप…

Lok Sabha Election :

Lok Sabha Election : UP में बसपा के सांसद व उनके भाई को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बताया जाता है कि अनुशासनहीनता के आरोप में उन्हें पार्टी से निकाला गया है।

Lok Sabha Election : लखनऊ : UP के अंबेडकरनगर जिले के निवासी श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा और उनके भाई पार्टी नेता राम सुरेश वर्मा को लोकसभा चुनाव से पहले ही बहुजन समाज पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। बताया जाता है कि दोनों नेताओं पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए जिला कमेटी ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि अकबरपुर निवासी राम शिरोमणि वर्मा ने पिछला लोकसभा चुनाव श्रावस्ती से बसपा के टिकट पर लड़ा था। वे जीत दर्ज कर सांसद बनने में सफल रहे थे। पिछले काफी समय से उनके दलबदल करने को लेकर कई तरह की अटकलें चली आ रही थीं। हालांकि सांसद द्वारा इसे मनगढ़ंत बताया जाता रहा।

इन कारणों से किया गया निष्कासित


अंबेडकरनगर से बसपा के जिला अध्यक्ष सुनील सावंत गौतम ने पत्र जारी कर कहा कि सांसद राम शिरोमणि वर्मा और उनके भाई सुरेश कुमार वर्मा काफी समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों मेें लिप्त थे, जिसके कारण उन्हें पार्टी से बाहर किया गया है। बसपा में राम शिरोमणि वर्मा की पहचान कुर्मी नेता के तौर पर थी और यह लोकसभा में बसपा संसदीय दल के नेता भी रहे। अंबेडकरनगर निवासी राम शिरोमणि वर्मा श्रावस्ती लोकसभा सीट से सांसद हैं। उन्होंने बसपा से ही अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की और वह मायावती के करीबी भी रहे। वह बसपा जिला अध्यक्ष और मंडल कोआर्डीनेटर के पद भी रहे।

भाई को भी किया गया निष्कासित
सांसद के साथ साथ उनके भाई सुरेश वर्मा को भी पार्टी से निष्कासित किया गया है। वे बसपा के टिकट पर अकबरपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके हैं। पत्र में कहा गया कि कई बार अनुशासनहीनता को लेकर चेतावनी दी गई लेकिन कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ। इसके चलते ही दोनों का निष्कासन किया जा रहा है।

2019 में लहराया था बसपा का झंडा
बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में राम शिरोमणि वर्मा ने पहली बार श्रावस्ती में बसपा का झंडा लहराया था। सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी राम शिरोमणि वर्मा पर दांव लगा सकती है। वहीं सांसद के भाई सुरेश कुमार वर्मा को बसपा ने अंबेडकरनगर के अकबरपुर नगर पालिका से चेयरमैन का टिकट दिया। जिसके बाद वह चुनाव लड़े और हार गए थे।

About The Author