Lok Sabha 2024 : PCC चीफ के भाई ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का थामा हाथ, इस बात से थे नाराज़…

Lok Sabha 2024 :

Lok Sabha 2024 : इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष और PCC चीफ जीतू पटवारी के फुफेरे भाई बलराम पटेल ने BJP की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उन्होंने बताया कि वे राम मंदिर मामले पर नाराज़ थे।

Lok Sabha 2024 : इंदौर : मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जहाँ कांग्रेस के एक और नेता ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। बताया जाता है कि इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष और PCC चीफ जीतू पटवारी के फुफेरे भाई बलराम पटेल ने भाजपा BJP की सदस्यता ग्रहण कर ली है। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के 17 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो चुके हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री से लेकर कमलनाथ, दिग्विजय और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के तमाम करीबी नेता शामिल हैं।

भाजपा में शामिल होने के बाद दिया बयान
BJP ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कहा- जीतू पटवारी मेरे आदरणीय हैं और रहेंगे, लेकिन संगठन में बदलाव जरूरी है। जो कि कांग्रेस की प्रवृत्ति नहीं हैं। मैंने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल भेज दिया है। जीतू पटवारी का फोन भी आया था, उन्होंने समझाने की कोशिश की, लेकिन मैंने संगठन की कमियों से अवगत कराते हुए अपनी बात कह दी है।

राम मंदिर मामले से थे नाराज़
भोपाल में मंत्री तुलसी सिलावट व पूर्व विधायक विशाल पटेल की मौजूदगी में अन्य वरिष्ठ नेताओं के हाथों भाजपा की सदस्यता लेने के बाद बलराम पटेल ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने इस दौरान कहा कि जब से राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण कांग्रेस ने ठुकराया है, तभी से मेरा मन वहां नहीं लग रहा था।

200 से अधिक कांग्रेसी भाजपा में शामिल
इंदौर में कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं की फेहरिस्त दिन-ब-दिन लंबी होती जा रही है। हाल ही में पूर्व विधायक संजय शुक्ला व विशाल पटेल से इसकी शुरुआत हुई तो बाद में महू से पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली। ये सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami