Arvind Kejriwal : आबकारी घोटाले में केजरीवाल का क्या है कनेक्शन? यहां जानें सभी आरोप

Arvind Kejriwal की रिमांड लेकर ईडी तेलंगाना की नेता के कविता और केजरीवाल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने वाली है।
Arvind Kejriwal : ED की चार्जशीट के अनुसार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मगुंटा श्रीनिवासुलू के बयानों से आबकारी घोटाले में घिर गए थे। ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, मगुंटा श्रीनिवासुलू ने 14 जुलाई 2023 को दिए अपने बयान में जांच एजेंसी को बताया कि मार्च 2021 में दिल्ली में शराब कारोबार के निजीकरण करने के ऐड को देखकर मैं अरविंद केजरीवाल से मिला था। मुझे उनके ऑफिस ने मार्च, 2021 में पार्लियामेंट सेशन के दौरान 16 मार्च शाम साढ़े 4 बजे का समय दिया था।
100 करोड़ रुपये का ऑफर
मगुंटा श्रीनिवासुलू ने ईडी को बताया है कि अरविंद केजरीवाल ने उस वक़्त मगुंटा को बताया कि तेलंगाना के चीफ मिनिस्टर चंद्र शेखर राव की बेटी के कविता ने भी दिल्ली में शराब कारोबार करने के लिए मुझे एप्रोच कर चुकी हैं। उन्होंने 100 करोड़ रुपये आम आदमी पार्टी में देने का ऑफर किया है। वो आपको इस शराब के बिजनेस के लिए कॉल करेंगी या आप उन्हें कॉल कर सकते है क्योंकि उनकी टीम पहले से ही इस पर काम कर रही है।
केजरीवाल और के कविता में मिलीभगत का आरोप
ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, मगुंटा श्रीनिवासुलू के बेटे राघव मगुंटा ने अपने बयान में बताया कि उसने के कविता और अपने पिता के बीच एग्रीमेंट होने के बाद 25 करोड़ रुपये साउथ लॉबी के अभिषेक बोइनपिल्लै और बुची बाबू को कैश में दे दिए। यही वजह है कि ईडी ने ये दावा किया है कि के कविता ने अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर पूरी साजिश रची। इसलिए अब अरविंद केजरीवाल की रिमांड मिलने के बाद ईडी के कविता और केजरीवाल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी।