Thu. Jul 3rd, 2025

Arvind Kejriwal Arrested : केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली अर्जी, वकील ने बताई ये वजह…

Arvind Kejriwal Arrested :

Arvind Kejriwal Arrested : दिल्ली CM केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है। याचिका वापस लेने के पीछे की वजह वकील ने बताई है।

Arvind Kejriwal Arrested : नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। उन्होंने ED द्वारा गिरफ्तारी को लेकर अभिषेक मनु सिंघवी ने सीजेआई (CJI) के घर जाकर उनसे इस मामले की सुनवाई की मांग की थी। लेकिन उन्होंने अब अपनी याचिका वापस ले ली है। बता दें कि आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया पहले ही इस मामले में जेल में बंद हैं।

वकील ने बताई वजह
अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में याचिका वापस ले रहे हैं, क्योंकि दिन में उन्हें पेश होना है। केजरीवाल का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया और कहा कि चूंकि दिन में ट्रायल कोर्ट के समक्ष रिमांड की कार्यवाही है, तो वह शीर्ष अदालत में सुनवाई के साथ टकराएगी, इसलिए उन्हें यह याचिका वापस लेने की अनुमति दी जानी चाहिए।

गिरफ़्तारी के बाद दायर की गई थी याचिका
शराब घोटाला केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री की ED द्वारा गिरफ्तारी को लेकर अभिषेक मनु सिंघवी ने CJI के घर जाकर उनसे इस मामले की सुनवाई की मांग की थी। गौरतलब है कि गुरुवार रात केजरीवाल की गिरफ्तारी के दौरान ही उनकी लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी और दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी पर तत्काल सुनवाई की मांग करने की अपील की थी।

ट्रायल कोर्ट में जाने की दी परमिशन
न्यायमूर्ति खन्ना ने सिंघवी से कहा, “आप पहले ट्रायल कोर्ट जा सकते हैं। बस रजिस्ट्री को एक ई-मेल लिखें।” सिंघवी ने कहा, “मैं रजिस्ट्री को एक पत्र लिखूंगा। मुझे इस अदालत के समक्ष फिर से इसका उल्लेख करना पड़ा, ताकि यह आपके आधिपत्य के लिए सुविधाजनक हो।”

About The Author