Sat. Jul 5th, 2025

Arvind Kejriwal Arrested: पहली बार सीटिंग CM को किया गया अरेस्ट, केजरीवाल पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार

ARVIND KEJRIWAL ARRESTED

Arvind Kejriwal Arrested: 2 घंटे से भी ज्यादा लंबी चली पूछताछ में केजरीवाल से ED ने 20 से ज्यादा सवाल पूछे गए थे। केजरीवाल ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए। वहीं इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Arvind Kejriwal Arrested: नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष से अपना सार्वजनिक जीवन शुरू करने वाले इंडिया अगेंस्ट करप्शन (India against corruption) के संयोजक रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) आज भ्रष्टाचार के आरोपों में ही गिरफ्तार कर लिए गए। आबकारी घोटाले में अपनी सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की CBI द्वारा गिरफ्तारी के 390 दिन बाद केजरीवाल को इसी घोटाले से जुड़े मनी लान्ड्रिंग मामले में ED ने गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले करीब दो घंटे तक ईडी ने उनके आवास पर तलाशी ली और उनका मोबाइल फोन जब्त कर पूछताछ की।

ED के मुख्यमंत्री आवास पहुंचने की सूचना मिलते ही वहां पहुंचीं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के बाद कहा कि वह इस्तीफा नहीं देंगे, मुख्यमंत्री बने रहेंगे और जेल से सरकार चलाएंगे। राजनीति के जानकारों की मानें तो केजरीवाल गिरफ्तार होने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले देश के किसी भी राज्य में ऐसा मौका नहीं आया, जब मुख्यमंत्री के पद पर बैठे किसी राजनेता को गिरफ्तार किया गया हो।

ED ने पहली बार सीटिंग सीएम को किया अरेस्ट
Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय के 68 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब जांच एजेंसी ने किसी मौजूदा सीएम को गिरफ्तार किया हो। ED ने अभी तक किसी भी सीटिंग सीएम को गिरफ्तार नहीं किया था।वहीं इससे पहले ED ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भी गिरफ्तार किया है, लेकिन उन्होंने गिरफ्तारी से चंद समय पहले ही CM पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद ही ED ने उन्हें गिरफ्तार किया था। सीएम आवास से गिरफ्तारी के बाद ED केजरीवाल को सीधे अपने कार्यालय ले गई।

आप सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। साथ ही यह भी प्रयास किया गया है कि शीर्ष अदालत शुक्रवार सुबह इस मामले को सबसे पहले सुन ले, क्योंकि कल शीर्ष अदालत का सप्ताह का अंतिम कार्य दिवस है और शनिवार, रविवार के बाद होली की छुट्टी भी हो जाएगी। यह पहला मौका है, जब केजरीवाल के आवास पर ईडी पहुंची।

ED ने भेजा था नौ समन
इससे पहले, आबकारी घोटाला मामले में ED ने केजरीवाल को एक के बाद एक नौ समन भेजे थे, लेकिन इन्हें गैरकानूनी बताते हुए वह पेश नहीं हुए थे। इस बीच, पार्टी के नेता इंटरनेट मीडिया पर वह अलग-अलग मंचों पर कहते रहे थे कि ED केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है। ईडी के नौवें समन और मनी लान्ड्रिंग कानून के प्रविधानों को केजरीवाल ने निचली अदालत में चुनौती दी थी। इसकी सुनवाई के दौरान बुधवार को उन्होंने ED के समक्ष पेश होने पर सहमति जताते हुए गिरफ्तारी न होने का भरोसा दिलाए जाने की मांग की थी, लेकिन इसपर निचली अदालत के बाद उन्हें गुरुवार को हाई कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। इसके करीब तीन घंटे बाद ही ED केजरीवाल के आवास पर पहुंच गई।

इससे पहले भी हो चुके गिरफ्तार
अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की लहर पर सवार होकर लोकप्रियता हासिल करने वाले केजरीवाल को पहली बार 2012 में गिरफ्तार किया गया था और दिल्ली की बवाना जेल में बंद कर दिया गया था। महीनों पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद 2014 में उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया और दो दिनों के लिए तिहाड़ जेल में रखा गया।

About The Author