Thu. Jul 3rd, 2025

Lok Sabha Elections: चुनाव संबंधित सामग्रियों और ढोल-नगाड़े की दर में बढ़ोत्तरी

Lok Sabha Elections:

Lok Sabha Elections:

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024, पिछले चुनाव 2019 की तुलना में 20 फ़ीसदी महंगा पड़ रहा है। जिला निर्वाचन आयोग में बढ़े हुए दरों को मंजूरी दे दी है।

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024, पिछले चुनाव 2019 की तुलना में 20 फ़ीसदी महंगा पड़ रहा है। जिला निर्वाचन आयोग में बढ़े हुए दरों को मंजूरी दे दी है। आयोग ने जो दलों से चर्चा उपरांत खाद्य सामग्री समेत दीगर चीजों को किराया दर तय कर दिया है।

चुनाव प्रचार सामग्री की दर आयोग द्वारा तय की गई

आयोग ने ढोल-नगाड़ा, मांदर के लिए 550 रुपए प्रति घंटा तय किया है। रावत नाचा हेतु 9500 रुपए रखा गया है। सभा में डीजे प्रतिबंधित किया गया है। वॉल पेंटिंग, फोम पेंटिंग का भी खर्च प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जुड़ेगा। जो सूची आयोग ने दर को जारी की है उसके मुताबिक स्पेशल थाली (भोजन) जो पहले 100 रुपए थी अब बढ़कर 160 रुपए थाली हो गई है। सामान्य थाली पर भी 25 रुपए बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी गई है, इसी तरह हाफ काफी 10 रुपए को 20 रुपए कर दिया गया है,समोसा 8 रुपए प्रति नग की जगह 10 रुपए नग गिना जाएगा। पोहा दर में भी 5 रुपए बढ़ोतरी की गई है। इनोवा कार किराया एक दिन का 2500 से 3000 रुपए रखा गया है। वाहन चालकों को 90 रुपए बढ़ाकर अब 540 रुपए देय होगा। एलईडी 44 इंच 12 घंटे डिस्प्ले पर 5 हजार रुपए, पिछली बार 3 हजार था। प्रोजेक्टर किराया 2500 से बढ़कर 3500 रुपए कर दिया गया है। पार्टी कार्यालय 30 रुपए प्रति वर्ग फीट की जगह 32 रुपए प्रतिवर्ग फीट होगी। सामान्य साइज कूलर किराया 300 रुपए प्रतिदिन जबकि जंबो कूलर किराया 2 हजार रुपए प्रतिदिन रखा गया है।

उधर बड़े राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि समयाभाव रहता है, फिर एक ही दिन में उसे चार विधानसभा क्षेत्र जाकर आमसभा लेनी होती है। हैलीपैड का किराया 2019 में 10 हजार रुपए था, उसे 12 हजार रुपए कर दिया गया है। पंडाल, मंच, झंडे, टेबल, पंखा, कपड़ा, बैनर पर्दा का फॉम बैनर आदि सामाग्रियों का किराया दर बढ़ गया है। कुल जमा प्रत्याशियों की जेबे ढीली होनी तय है वजह जोदर निर्धारित हुआ है,बाजार में उससे अधिक किराया व्यापारी, संचालक वसूल रहे हैं।

(लेखक डा. विजय)

About The Author