Lok Sabha 2024 : पिता-पुत्र ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, पुत्र ने थामा BJP का हाथ…

Lok Sabha 2024 : कांग्रेस के दिग्गज नेता दीपक सक्सेना ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। वहीं उनके बेटे अजय सक्सेना ने भी आज BJP का हाथ थाम लिया है।
Lok Sabha 2024 : भोपाल : मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। इस बार ये झटका उन्हें कांग्रेस के दिग्गज नेता और कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना व उनके बेटे अजय सक्सेना ने दिया है। दोनों ने ही कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया है। आज सुबह दीपक सक्सेना ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया वहीं दूसरी ओर उनके बेटे अजय सक्सेना ने भाजपा पार्टी को भी ज्वाइन कर लिया है। उन्होंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी की सदस्यता ली। मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। अजय सक्सेना छिंदवाड़ा के दिग्गज नेता में से एक है। वह आज सुबह अपने समर्थकों के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचे और बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मौके पर मौजूद रहे।
दीपक सक्सेना ने दिया इस्तीफा
बता दें कि आज सुबह दीपक सक्सेना ने भी कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि दीपक सक्सेना भी आज भाजपा में शामिल होंगे। लेकिन फ़िलहाल उनके बेटे अजय सक्सेना भाजपा में शामिल हुए है।
नकुलनाथ पे भड़के अजय सक्सेना
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अजय सक्सेना ने सांसद नकुलनाथ पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि उनकी नाराजगी कमलनाथ से नहीं बल्कि नकुलनाथ से है। सक्सेना ने कहा कि वे पिछले 6 साल से नकुलनाथ की कार्यप्रणाली से नाराज है। अजय ने कहा कि पिताजी ने आशीर्वाद देकर भोपाल के लिए भेजा है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि आने वाले समय में पिता दीपक सक्सेना में भी पार्टी में शामिल होने को लेकर फैसला लेंगे। मेरे समर्थन में पिताजी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी, इस बार छिंदवाड़ा में भी कमल खिलकर रहेगा।
बता दें कि एक तरफ जहां बीजेपी ने अपने सभी उम्मीदवार अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस अभी भी कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पा रही है।