Kejriwal VS ED : ED ने दिल्ली HC के समक्ष केजरीवाल के खिलाफ पेश किये सबूत, इस दिन होगी सुनवाई…

Kejriwal VS ED : ED ने दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष शराब नीति मामले में केजरीवाल के खिलाफ सबूत पेश किये हैं। इस मामले में अब सुनवाई 22 अप्रैल को होगी।
Kejriwal VS ED : नई दिल्ली : अरविन्द केजरीवाल से जुड़े शराब नीति मामले में एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जिसमें ED ने केजरीवाल से सम्बंधित दस्तावेज दिल्ली हाईकोर्ट में पेश कर दिए हैं। ये दस्तावेज शराब नीति मामले से सम्बंधित हैं। फिलहाल जज ने अपने चैंबर में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से जुड़े दस्तावेज देखे हैं। ED ने कहा कि यह फाइल सिर्फ हाईकोर्ट देखेगी, इसे याचिकाकर्ता को नहीं दिखाया जाएगा। इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट की करवाई शुरू हुई। हाईकोर्ट ने कहा कि ईडी का समन सुनवाई योग्य है या नहीं, इस मुद्दे पर सुनवाई 22 अप्रैल को होगी। वहीं ED ने कहा कि याचिका दाखिल करके आप ध्यान भटका रहे हैं।
कोर्ट ने किये केजरीवाल से सवाल
कोर्ट ने केजरीवाल से सवाल किय कि ‘आप समन मिलने पर पेश क्यों नहीं होते? आपको पेश नहीं होने से कौन रोक रहा है?’ हाईकोर्ट की पीठ ने कहा कि पहला समन पिछले साल अक्टूबर में जारी किया गया था और कहा कि किसी भी अन्य चीज से पहले, आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल देश के नागरिक हैं।
कोर्ट ने कहा था पेश करने को सबूत
जब ED ने कोर्ट में कहा कि हमारे पास सामग्री है और हम प्रावधान के तहत केजरीवाल को अभी भी गिरफ्तार कर सकते हैं। इस पर अदालत ने 2.30 तक सबूत पेश करने को कहा था।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने हाल में मिले ED के समनों के मद्देनजर अदालत का रुख किया था। ED द्वारा जारी नौवें समन में उनसे धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत पूछताछ के लिए 21 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया था। मुख्यमंत्री ने ईडी के समन को अवैध बताते हुए एजेंसी के समक्ष पेश होने से लगातार इनकार किया है।