Thu. Jul 3rd, 2025

Viksit Bharat Sampark : ‘विकसित भारत’ सन्देश पर तुरंत रोक के आदेश, ECI ने IT मंत्रालय पर बरती सख्ती…

Viksit Bharat Sampark :

Viksit Bharat Sampark : व्हाट्सएप पर ‘विकसित भारत’ के सन्देश शेयरिंग पर तुरंत रोक लगाने के आदेश जारी किये गए हैं। इस सम्बन्ध में EC ने IT मंत्रालय पर सख्ती बरती है।

Viksit Bharat Sampark : नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे ‘विकसित भारत’ के मैसेज को तुरंत रोकने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को आदेश दिया है। आयोग ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। चुनाव आयोग ने कहा कि यह कदम चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। यह आयोग की ओर से उठाए जा रहे जरूरी कदमों का हिस्सा है। आयोग ने मंत्रालय से इस मामले पर अनुपालन रिपोर्ट भी मांगी है। आयोग ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में इस तरह के मैसेज को नहीं भेजा जा सकता।

मंत्रालय ने दिया था ये जवाब
इससे पहले मंत्रालय ने आयोग को सूचित किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र के साथ जारी संदेश 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले भेजे गए थे। कुछ संदेश शायद नेटवर्क संबंधी कारणों की वजह से कुछ लोगों तक देरी से पहुंचे।

भेजे गए मैसेज में ये लिखा था
व्हाट्सएप पर PM मोदी के लेटर के साथ भेजे जा रहे मैसेज में कहा गया है कि यह पत्र पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार के विकसित भारत संपर्क केंद्र द्वारा भेजा गया है। पिछले 10 सालों में भारत सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ देश के 140 करोड़ से ज्यादा नागरिकों को मिला है, जो आगे भी मिलता रहेगा। मैसेज में आगे कहा गया है कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आपका सहयोग और सुझाव बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि योजनाओं को लेकर अपने विचार अवश्य लिखें।

बता दें कि ECI का यह कदम आगामी राष्ट्रीय चुनावों में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए लिए गए निर्णयों की एक श्रृंखला का हिस्सा है। लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद एमसीसी लागू हो गया है।

About The Author