Thu. Jul 3rd, 2025

MP Fire News : बैंक में लगी आग, कम्प्यूटर और फर्नीचर्स समेत सभी दस्तावेज जलकर राख़…

MP Fire News :

MP Fire News : मध्यप्रदेश के खंडवा में एक बैंक में आग लग गई। इस आग में बैंक में रखे कंप्यूटर और फर्नीचर्स समेत कई दस्तावेज जल गए।

MP Fire News : खंडवा : मध्यप्रदेश के खंडवा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जिसमे MP के खंडवा में स्थित एक बैंक (बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र) में भीषण आग लग गई। बैंक में अचानक आग लग जानें से बैंक में रखे कंप्यूटर, दस्तावेज और फर्नीचर जलकर पूरी तरह राख़ हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड सहित पुलिस की टीम पहुंची। घटना मप्र में खंडवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन पुलिया स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की है। जहां आज गुरुवार की सुबह सुबह अचानक आग लग गई। आग किन कारणों से लगी है इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। वहीं आस-पास रहने वाले लोगों ने बैंक के अंदर से धुआं निकलता देखा, तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची
आस-पास रहने वाले लोगों ने बैंक के अंदर से धुआं निकलता देखा, तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। शहर में पेट्रोलिंग कर रही यातायात पुलिस और कोतवाली पुलिस की टीम जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और बैंक का शटर तोड़कर आग बुझाई गई। लेकिन तब तक बैंक के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पुलिसकर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

About The Author