Sat. Jul 5th, 2025

रायपुर पुलिस की नई पहल, घायलों की मदद करने वाले को सम्मानित

Raipur News:

Raipur News:

Raipur News: पुलिस संभावना जता रही है कि इसे पढ़कर दीगर लोग भी सड़क हादसे में घायल होने वालों की मदद के लिए आगे आयेगे। यह पहल अच्छी रही तो प्रदेश के अन्य जिलों में भी ऐसा प्रयास किया जाएगा।

Raipur News: राजधानी समेत जिले भर की पुलिस इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वालों को बचाने हेतु उपक्रम में लगी है। इस संदर्भ में पुलिस शहर के चौक- चौराहाें समेत आउटरों में ‘गुड सेमेरिटंस’ का फोटो (फ्लेक्स ) लगा रही है जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले को तुरंत मदद करने वालों को सम्मानित करना है। पुलिस संभावना जता रही है कि इसे पढ़कर दीगर लोग भी सड़क हादसे में घायल होने वालों की मदद के लिए आगे आयेगे। यह पहल अच्छी रही तो प्रदेश के अन्य जिलों में भी ऐसा प्रयास किया जाएगा।

आमतौर पर देखा जाता है कि सड़क हादसों के वक्त आते-जाते लोग 2 मिनट ठहर कर नजराना देखते हैं, थोड़ी इधर-उधर आपस में पूछताछ,अनुमान लगाकर आगे बढ़ जाते हैं, वे सोचते हैं कि मामला पुलिस का है पचड़े में क्यों पड़े। जबकि ऐसा कुछ नही होता बल्कि हादसे के वक्त जो कोई सज्जन घायलों को बचाता है, मदद करता है, एंबुलेंस, पुलिस को सूचित करता है, या अस्पताल लेकर जाता है, तो पुलिस प्रशासन उससे पूछताछ नही करती बल्कि सम्मान करती है। धन्यवाद ज्ञापित करती है कि उनकी मदद से घायल की जान बच गई। अन्यथा सड़क पर पड़े रहने,अधिक मात्रा में खून बहने से तुरंत उपचार नहीं मिलने से घायल की मौत हो जाती है।

पुलिस ने हाल ही में एक सादे कार्यक्रम में आधा दर्जन उन सज्जनों का सम्मान किया, प्रमाण पत्र दिया जिन्होंने दुर्घटना देख पुलिस, एंबुलेंस को खबर दी। या अस्पताल लेकर पहुंचे। एसएसपी संतोष सिंह 6 सज्जनों का सम्मान किया। यातायात डीएसपी गुरुजीत सिंह ने बताया देश में लाखों लोग हर वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। बड़ी संख्या में घायल हो जाते हैं। दरअसल तुरंत इलाज नही मिल पाने के कारण घायलों की मौत हो जाती है। पुलिस ने ‘गुड सेमेरिटंस’ की पहल इसलिए की है कि त्वरित मदद करने वालों को लोग जाने उनका सम्मान करें साथ ही इन्हें देख अन्य लोग भी दुर्घटना हादसों के वक्त मदद हेतु आगे आए। प्रेरित हो पुलिस ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि लोग यह बिल्कुल न सोंचे कि मदद करने वाले से पुलिस पूछताछ करेगी या थाना कोर्ट बुलाएगी।

पुलिस अधिकारियों ने घायलों की मदद करने वालों को सम्मानित किया-

कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने घायलों की मदद करने वाले क्रमशः दशरथ साहू नवापारा राजिम, खिलेश्वर महंत ग्राम भैंसा खरोरा, कार्तिक निर्मलकर सेजबहार रायपुर, रवि साहू सेजबहार, गोविंदा साहनी माना कैंप रायपुर, पार्थ वैष्णव अभनपुर निवासी का सम्मान किया। इन लोगों के फोटो वाला मददगार बड़ा-बड़ा होडिग्स चौक- चौराहों, बाहरी क्षेत्रों में लगाया गया है। पुलिस ने उम्मीद जताई है कि होडिग्स देख-पढ़कर अन्य लोग भी आगे आयेगे। मददगार बनेगे। किसी की जान बचाने,साथ ही अपील की है कि आमजन सड़क हादसे में घायल लोगों की मदद हेतु आगे आए।

(लेखक डा. विजय )

About The Author