Loksabha Election 2024 : राजस्थान BJP ने 6 सीटों पर नाम किए फाइनल, इन नामों पर होगा फैसला

Loksabha Election 2024

Rajasthan Loksabha Election 2024 : भाजपा की बाकी बची दस सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने पर गहन मंथन चल रहा है।

राजस्थान : Rajasthan Loksabha Election 2024 : भाजपा की बाकी बची दस सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने पर गहन मंथन चल रहा है। दिल्ली में जे पी नड्डा और अमित शाह के साथ हुई बैठक में दस में से छह सीटों पर नामों पर सहमति बन गई है। अब चार सीटों पर सहमति बनना बाकी है। चार सीटों पर बातचीत के लिए एक बार फिर से सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी को दिल्ली बुलाया जाएगा। संभावना है कि केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक वाले दिन ही इन चार सीटों पर चर्चा होगी।

पार्टी से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार श्रीगंगानगर, करौली-धौलपुर, टोंक-सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, जयपुर शहर पर पार्टी ने अपने स्तर पर प्रत्याशी तय कर लिए हैं, जबकि राजसमंद, अजमेर, जयपुर ग्रामीण और दौसा पर पेच फंसा हुआ है। इन सीटों पर राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया जैसे दिग्गज नेताओं के नाम चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि चार सीटों पर चर्चा के लिए सीएम और प्रदेश अध्यक्ष दोनो को दिल्ली बुलाया जाएगा। संभवत: अब दोनो को उसी दिन बुलाया जाएगा, जिस दिन केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इस बैठक से पहले चार सीटों पर मंथन होगा और पीएम नरेन्द्र मोदी की सहमति के बाद ही दिग्गज नेताओं को टिकट देने पर निर्णय होगा।
दो-तीन सीटों पर महिलाओं के नाम चर्चा में

पार्टी सूत्रों के अनुसार दस सीटों में से दो-तीन सीटों पर महिलाओं के नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में है। इनमें राजसमंद, दौसा, झुंझुनूं और अजमेर सीटों पर महिलाओं के नाम की चर्चा हुई है। एकाध और सीटें भी है, जिनमें महिलाओं के नामों पर चर्चा हुई है। अब केन्द्रीय चुनाव समिति में ही तय होगा कि दो सीटों पर महिलाओं को लड़वाया जाए या फिर तीन पर।
दौसा सीट पर भाई और बेटी के लिए लॉबिंग

भाजपा के लिए दौसा सीट पर टिकट फाइनल करना किसी चुनौती से कम नहीं है। यहां से कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना अपने भाई जगमोहन मीना को टिकट दिलवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, वहीं वर्तमान सांसद जसकौर मीना चाहती हैं कि उनकी जगह उनकी पुत्री अर्चना मीना को टिकट दिया जाए।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews