Thu. Jul 3rd, 2025

Mukesh Khanna : रणवीर सिंह पर कसा तंज, बाद में ‘शक्तिमान’ ने डिलीट किया इंस्टाग्राम पोस्ट और यूट्यूब वीडियो…

Mukesh Khanna :

Mukesh Khanna : अभिनेता मुकेश खन्ना का रणवीर सिंह के सुपरहीरो बनने पर तंज कसना उन्हें भरी पद गया है। जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब वीडियो को डिलीट कर दिया।

Mukesh Khanna : अभिनेता मुकेश खन्ना टीवी शो शक्तिमान से घर-घर में पहचाने जाते हैं। इस सुपरहीरो शो को खत्म हुए कई साल बीत चुके हैं, लेकिन लोग आज भी उन्हें शक्तिमान कहते हैं। बीते कुछ वक्त से शक्तिमान पर फिल्म बनाने की बात सामने आ रही थी। लोगों के सुपरहीरो पर एक बड़े-से-बड़े मोशन पिक्चर की घोषणा के बाद, प्रशंसक इस बात को लेकर उत्साहित थे कि नायक की भूमिका कौन निभाएगा। कहा जा रहा था कि इसमें रणवीर सिंह शक्तिमान बनेंगे। हालांकि इस खबर को अभी तक किसी ने कंफर्म नहीं किया। पर रणवीर सिंह के शक्तिमान बनने की ये बात मुकेश खन्ना को पसंद नहीं आई और उन्होंने इस बात को लेकर उन्होंने रणवीर पर खूब निशाना साधा। अभिनेता ने अब एक यूट्यूब वीडियो और एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया था, जहां उन्होंने रणवीर सिंह को शक्तिमान के रूप में कास्ट किए जाने की खबरों का खंडन किया था।

रणवीर सिंह पर कसा तंज
मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी और रणवीर सिंह की एक कोलाज तस्वीर साझा की है। अभिनेता ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, “पूरे सोशल मीडिया पर महीनों से यह अफवाह है कि भरा पड़ा था कि रणवीर करेगा शक्तिमान और हर कोई इसे लेकर नाराज था। मैं चुप रहा, लेकिन जब चैनलों ने भी एलान करना शुरू कर दिया कि रणवीर साइन हो गया है। तो मुझे मुंह खोलना पड़ा है।” साथ ही उन्होंने कहा कि ‘मैंने बोल दिया कि ऐसी इमेज वाला व्यक्ति कितना भी बड़ा स्टार क्यों ना हो शक्तिमान नहीं बन सकता। मैंने अपना पैर नीचे रख दिया है। अब आगे देखिये होता है क्या??’

हालांकि बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट और यूट्यूब वीडियो को डिलीट भी कर दिया है।

हालांकि शक्तिमान को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आया है। शक्तिमान पर फिल्म बन रही है या नहीं इस पर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है, पर हां इतना ज़रूर है कि रणवीर सिंह मिन्नल मुरली के निर्देशक बासिल जोसेफ के साथ एक सुपरहीरो फिल्म बना रहे हैं। मीडिया की एक रिपोर्ट में बताया था कि स्क्रिप्ट तैयार कर ली गई है। ये एक्शन से ज्यादा इमोशनल फिल्म होगी। हालांकि रणवीर फिल्म में सुपरहीरो होंगे, जो उड़ेंगे भी।

रणवीर के फोटोशूट पर किया था कमेंट
इससे पहले मुकेश ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने पेपर मैगजीन के लिए रणवीर के न्यूड फोटोशूट की आलोचना की। अभिनेता की आलोचना करते हुए मुकेश ने कहा कि ऐसी हरकतें भारतीय संस्कृति के खिलाफ हैं। उन्होंने रणवीर पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर वह नग्नता में सहज महसूस करते हैं तो उन्हें ऐसे देशों में जाना चाहिए जहां वह हर तीसरे सीन में न्यूड सीन दे सकें।’

About The Author