Sat. Sep 13th, 2025

Chhattisgarh News : पुलिस ने के हाथ लगी बड़ी सफलता, 36 लाख के 4 इनामी नक्सली का किया एनकाउंटर…

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़-महारष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस ने एक बड़ा एनकाउंटर किया है। इस एनकाउंटर में पुलिस ने 4 इनामी नक्सलियों को मार गिराया है।

Chhattisgarh News : राजनांदगांव : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से सटे गढ़चिरौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के साथ हुईं मुठभेडं में चार माओवादी मारे गये हैं। बताया जाता है कि चारों माओवादी तेलंगणा स्टेट कमेटी हैं। गढ़चिरौली पुलिस की एक विशेष लड़ाकू यूनिट C-60 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की त्वरित कार्रवाई टीम की कई टीमों को क्षेत्र में तलाशी के लिए भेजा गया था। अधिकारी ने कहा कि जब C-60 यूनिट की एक टीम मंगलवार सुबह रेपनपल्ली के पास कोलामरका पहाड़ों में तलाशी ले रही थी तब नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिस पर सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की।

यह मुठबेड़ कोलामारका के जंगल में हुई जिसकी पुष्टि निरीक्षक शिव पाटिल ने की है। फिलहाल, मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है। जहां पर नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किए गए लान्चर और बंदूकें भी बरामद हुई हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सर्चिंग के दौरान और भी नक्सली लाश मिलने की संभावना है। पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि सोमवार दोपहर सूचना मिली कि कुछ नक्सली आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के बीच विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के उद्देश्य से प्राणहिता नदी पार करके पड़ोसी राज्य तेलंगाना से गढ़चिरौली में प्रवेश कर चुके हैं।

बरामद किए गए कई हथियार
गोलीबारी रुकने के बाद इलाके की तलाशी ली गई और चार पुरुष नक्सलियों के शव मिले, उन्होंने बताया कि उनके सिर पर 36 लाख रुपये का सामूहिक नकद इनाम था। अधिकारी ने बताया कि एक एके-47 बंदूक, एक कार्बाइन, दो देशी पिस्तौल, नक्सली साहित्य और अन्य सामान भी बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि मृत नक्सलियों की पहचान वर्गीश, मगतू, दोनों अलग-अलग नक्सली समितियों के सचिव और प्लाटून सदस्य कुरसांग राजू और कुडिमेट्टा वेंकटेश के रूप में की गई है।

About The Author