Thu. Jul 3rd, 2025

CG Congress News : AICC सदस्य ने दीपक बैज को पत्र लिखकर कोषाध्यक्ष पर लगाए आरोप…

CG Congress News :

CG Congress News : छत्तीसगढ़ में AICC सदस्य ने कोषाध्यक्ष पर पार्टी फंड से करोड़ों के गबन का आरोप लगाया है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को एक पत्र लिखा है।

CG Congress News : रायपुर : लोकसभा चुनाव का आगाज होने के बाद से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। जहां एक ओर पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर महादेव सट्टा एप वाले मामले में प्रोटेक्शन मनी के तौर पर 508 करोड़ रुपए लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज होने के बाद पूरी पार्टी उनका बचाव करने में लगी है तो दूसरी ओर कई कांग्रेसी नेताओं के पुराने कारनामे सामने आ रहे हैं। इस बार पूर्व संगठन महामंत्री अरुण सिसोदिया ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल पर पार्टी फंड से 5 करोड़ 89 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्हें पार्टी से बाहर करने की भी मांग की है।

पत्र में लिखा
अरुण सिंह सिसोदिया ने पत्र में लिखा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल द्वारा अपने मित्र और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनितिक सलाहकार विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी टेसू मीडिया लैब गाजियाबाद को 5 करोड़ 89 लाख रुपए बिना प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम व प्रभारी महामंत्री की जानकारी व अनुमति के भुगतान किया गया जबकि कोषाध्यक्ष को कार्यादेश जारी करने अनुमति नहीं और पार्टी बायलोज के अनुसार प्रदेश कार्यकारणी में प्रस्ताव लाकर पास करना आवश्यक है और प्रदेश अध्यक्ष के नोट शीट ऐप्रूवल लिया जाना जरूरी है।

लगाए ये आरोप
अरुण सिसोदिया ने आरोप कोषाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि रामगोपाल अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी को 5 करोड़ 89 लाख रुपए का चूना लगाया है। उनका अरुण सिसोदिया की मानें तो रामगोपाल ने ​पीसीसी चीफ से बिना अनुमति लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा की बेटे की कंपनी को मोटी रकम दी है। इसके साथ ही उन्होंने रामगोपाल अग्रवाल को पार्टी से बाहर करने की मांग की है।

About The Author