Bihar NDA : बिहार NDA में सीट शेयरिंग फाइनल, JDU से ज़्यादा सीटों पर लड़ेगी BJP…

Bihar NDA : बिहार NDA में सीट शेयरिंग फाइनल हो गया है। बिहार की कुल 40 सीटों में बीजेपी 17 सीटों पर और नीतीश कुमार की जेडीयू 16 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।
Bihar NDA : पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में बीजेपी (BJP) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीटों का बंटवारा हो गया है। बिहार की कुल 40 सीटों पर बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। नीतीश कुमार की जेडीयू (JDU) 16 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. चिराग पासवान की पार्टी को 5 सीटें मिली हैं. जीतन राम मांझी की ‘हम’ पार्टी को 1 सीट दी गई है. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी एक सीट पर प्रत्याशी उतारेगी। बता दें कि पिछले चुनाव में एनडीए ने बिहार में 39 सीटें जीतीं।
इससे पहले, चर्चा थी कि पशुपति पारस को भी एक सीट मिल सकती है। हालांकि, अब साफ है कि एनडीए ने पशुपति पारस का पत्ता साफ कर दिया है।
भाजपा इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव
भाजपा पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपाराण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा बक्सर, सासाराम सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
चिराग पासवान की पार्टी इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी
चिराग पासवान की पार्टी वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी इस सीट पर चुनाव लड़ेगी
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी कुशवाहा काराकाट सीट से चुनाव लड़ेंगे।
JDU पार्टी इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव
वाल्मीकिनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद, शिवहर इन सीटों पर लड़ेगी।