SIM Card New Rules: सिम कार्ड से जुड़े बदलेंगे नियम, फ्रॉड की घटनाओं पर लगेगी रोक,1 जुलाई से देशभर में लागू
SIM Card New Rules: TRAI का कहना है कि नियमों में बदलाव करने से फ्रॉड की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है।
SIM Card New Rules: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) की ओर से मोबाइल सिम कार्ड के नए नियम 15 मार्च को जारी कर दिए गए हैं, जो 1 जुलाई 24 से देश भर में लागू हो जाएंगे।
जारी किए गए नए नियमों से धोखाधड़ी की घटनाओं पर रोक लग सकती है
TRAI का कहना है कि नियमों में बदलाव करने से फ्रॉड की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। हालांकि इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नए नियमों के तहत मोबाइल उपयोगकर्ता ने हाल ही में अपने सिम कार्ड स्वैप किया है, तो वो अपना मोबाइल नंबर पोर्ट नही कर पाएंगे। दरअसल सिम कार्ड की अदला-बदली की सिम स्वैपिंग कहा जाता है। ऐसा होने पर आप अपने टेलीकॉम ऑपरेटर से अपना पुराना सिम बदलकर नया सिम लेने के लिए कहते हैं।
क्या होता है सिम स्वैपिंग
दरअसल इन दिनों सिम स्वैपिंग फ्रॉड बढ़ गए हैं जिसमें फ्रॉड करने वाले आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो कॉपी आसानी से हासिल कर लेते हैं। इसके बाद मोबाइल खो जाने का बहाना बनाकर नया सिम कार्ड जारी करा लेते हैं। इसके बाद आपके नंबर पर आने वाली ओटीपी फ्रॉड करने वालों के पास पहुंच जाती है।
TRAI ने नई सर्विस शुरू करने से फ्रॉड की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकता है
TRAI का कहना है कि नया नियम यानी ऐसा कदम फ्रॉड की घटनाओं को रोकने के मददेनजर उठाया गया है नए नियम को फ्रॉड करने वालों को सिम स्वैपिंग या फिर रिप्लेसमेंट के तुरंत बाद मोबाइल कनेक्शन को पोर्ट करने से रोकने से, रोकने के लिए उठाया गया है। इसी के साथ TRAI ने दूर संचार विभाग को एक नई सर्विस शुरू करने की सिफारिश की है, जिसमें मोबाइल यूजर के हैंडसेट पर आने वाली हर कॉल का नाम डिस्प्ले होगा। फिर चाहे वो नाम कनेक्टकर लिस्ट में save में हो या न हो। इससे फ्रॉड की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकता है।
(लेखक डा. विजय )