Thu. Jul 3rd, 2025

Raipur Crime News: कार टकराने से झगड़ा कर किया चाकू से हमला, थाने का भी किया घेराव

Raipur Crime News:

Raipur Crime News:

Raipur Crime News: कार टकराने से उपजे विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई और एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया

Raipur Crime News: मौदहापारा थाना अंतर्गत दुर्गा कालेज के पास कार टकराने से विवाद हो गया। विवाद के मध्य दो गुटों में जमकर मारपीट हुई इस बीच चाकू के हमला करने पर एक पक्ष गुट के व्यक्ति को घायल होने पर अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। धार्मिक स्थल के सामने विवाद करने पर आहत मुस्लिम समाज ने थाने का घेराव किया।

गौरतलब है कि शहर के मध्य स्थित मौदहापारा की मुख्य सड़क दिन-रात व्यस्त रहती है। यहां अक्सर यातायात जाम की समस्या होती रहती है। बहरहाल मौदहापारा पुलिस के अनुसार रविवार शाम को रवि रक्सेल नामक युवक अपने भाई के साथ गंजपारा से जयस्तम चौक की ओर कार में जा रहा था। दुर्गा कॉलेज के पास उसकी कार अन्य कार से टकरा गई। जिससे दोनों कार वालों ने जमकर विवाद मस्जिद के आगे हुआ। कार में सवार कुछ लोग थोड़ी दूर गए थे कि दूसरे कार वाले युवक ने अपने कुछ साथियों को घटना की जानकारी देते हुए बुला लिया फिर रवि रक्सेल की गाड़ी रोककर मारपीट शुरू कर दी। इस बीच एक बदमाश ने रवि पर हमला कर दिया जिस पर वह घायल हो गया तो अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां इलाज जारी है।

मुस्लिम समाज के लोगों ने मौदहापारा थाने का घेराव किया

उधर घटना एवं विवाद धार्मिक स्थल के करीब होने से गाली-गलौज से आहत मुस्लिम समाज के लोगों ने मौदहापारा थाने का घेराव किया। सैकड़ो लोग थाने पहुंच गए थे। जिससे वहा यातायात में बाधित हुआ। वे आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे। उन्होंने गाली-गलौच से धार्मिक भावना आहत होने का आरोप लगाया है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है

पुलिस का कहना है कि फिलहाल चार आरोपियों में से में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। उधर लोगों का कहना है कि मौदहापारा सड़क पर दिन-रात वाहनों का दबाव रहता है, ऐसे में वाहन कई बार एक दूसरे से टकरा जाते है जिससे विवाद होता है, जो बढ़कर मारपीट तक पहुंच जाता है। लिहाजा इस सड़क पर मौदहापारा, जामा मस्जिद, महावीर गौशाला चौक के पास ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए।अनेक मर्तबे वाहनों के टकराने से विवाद होता है पर ज्यादातर लोग आपस में मामला निपटाकर क्षतिपूर्ति भी खुद तय कर लेते हैं। पर इसमें विवाद बाद में रंजिश में तब्दील हो जाता है, छोटे स्कूली बच्चे भी सैकड़ो की संख्या में इसी मार्ग से गुजरते हैं।

(लेखक डा. विजय )

About The Author