Tamilisai Soundararajan : तेलंगाना की राज्यपाल ने दिया इस्तीफा, लोकसभा चुनाव लड़ने की है अटकलें…

Tamilisai Soundararajan : तेलंगाना की राज्यलपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने अपने राज्यपाल पद से लोकसभा चुनाव लड़ने के अटकलों के चलते इस्तीफा दे दिया है।
Tamilisai Soundararajan : हैदराबाद : तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने अपने राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति भवन में द्रोपदी मुर्मू को भेज दिया है, इसी के साथ उन्होंने उपराज्यपाल पद से भी इस्तीफा दिया। पुडुचेरी के राजभवन की तरफ से जारी बयान में उन्होंने इस केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल पद छोड़ने की भी जानकारी दी। सुंदरराजन साल 2019 तक तमिलनाडु भाजपा की प्रमुख रहीं थी। इसके बाद उन्हें तेलंगाना का राज्यपाल बनाया गया था। किरण बेदी को हटाए जाने के बाद तमिलिसाई सौंदर्यराजन को पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
चुनाव लड़ने की अटकलें
बताया जाता है कि तमिलिसाई सुंदरराजन इस बार भाजपा के टिकट पर तमिलनाडु से चुनाव लड़ सकती हैं। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि भाजपा उन्हें DMK नेता कनिमोझी के खिलाफ भी उतार सकती है। 2019 के चुनाव में सुंदरराजन ने चुनाव लड़ा था। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 2009 में वे चेन्नई (उत्तर) सीट से प्रत्याशी रही थीं। हालांकि, यहां उन्हें डीएमके के टीकेएस एलंगोवन से हार का सामना करना पड़ा।
2019 में मिली थी हार
पुराने कांग्रेसी अनन्तं की बेटी और प्रभावशाली नगर समुदाय से आने वालीं तमिलिसाई सुंदरराजन को 2019 के लोकसभा चुनाव में डीएमके की कनिमोझी से थूथुकुडी में भारी अंतर से हार का सामना करनापड़ा था। अब उन्हें भाजपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारे जाने की संभावना है। बता दें कि उन्होंने राज्यपाल बनने से पहले दो दशक से भी ज़्यादा समय भाजपा में गुजारा है। 2019 तक तमिलनाडु भाजपा की प्रमुख रहीं थी।