Kejirwal VS ED : केजरीवाल आज भी नहीं होंगे ED के समक्ष पेश, समन को बताया गैरकानूनी…

Kejirwal VS ED : केजरीवाल आज भी ED के समक्ष पेश नहीं होंगे। उन्होंने ED के इस समन को भी गैरकानूनी करार दिया है।
Kejirwal VS ED : नई दिल्ली : ED के समन को दिल्ली के CM अरविंद केरजरीवाल ने एक बार फिर से नकार दिया है। केजरीवाल सोमवार को ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे। आपको बता दें कि उन्हें ED ने दिल्ली जल बोर्ड मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 50 के तहत समन जारी किया था। ED दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। समन के अनुसार, अरविंद केजरीवाल को आज यानी सोमवार को एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ED कार्यालय में अधिकारियों के सामने पेश होने और धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया था। मगर अब आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट कर दिया कि अरविंद केजरीवाल पेश नहीं होंगे।
समन को बताया गैरकानूनी
आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि अरविंद केजरीवाल ईडी के समन पर पेश नहीं होंगे. इतना ही नहीं, आप ने ईडी के समन को गैरकानूनी बताया है। AAP ने कहा है कि जब अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जमानत मिल गई है तो बार-बार ED उन्हें क्यों समन भेज रही है? आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाते हुए सवाल उठाया कि बीजेपी ED के पीछे छुपकर क्यों चुनाव लड़ना चाहती है।
पहले भी लग चुके हैं आरोप
यह पहला मामला नहीं है जब ‘आप’ पर ये आरोप लगा है। इससे पहले भी आरोप लगा था। जिसमें ‘आप’ पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है. इससे पहले दिल्ली शराब घोटाला केस में भी ईडी अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। ED ने दावा किया है कि 2021-22 की आबकारी नीति से अर्जित धन का इस्तेमाल पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए किया था।