CG Transfer List 2024: एक साथ 75 अदिकारियों का ट्रांसफर और 131 पुलिसकर्मियों का हुआ प्रमोशन

Chhattisgarh Transfer List 2024: रायपुर जिला पुलिस में बड़ा फेरबदल किया किया गया है। देर रात 75 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर कर दिया गया।
रायपुर : Transfer of 75 policemen of Chhattisgarh: रायपुर जिला पुलिस में बड़ा फेरबदल किया किया गया है। देर रात 75 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर कर दिया गया। इसमें सब इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक शामिल हैं। एसएसपी संतोष सिंह ने देर रात ट्रांसफर आदेश जारी किया। आदेश के मुताबिक एसीसीयू में लंबे समय से पदस्थ दो हवलदारों को भी हटाया गया है। उन्हें (Transfer) तिल्दा और गोबरानवापारा भेजा गया है। ट्रांसफर लिस्ट में सिपाही और हवलदार के अलावा 9 एसआई, 18 एएसआई के नाम शामिल हैं।
Promotion of 131 police personnel from Naxalite area: नक्सली क्षेत्र में पदस्थ 131 पुलिस कर्मियों का प्रमोशन
131 policemen of Chhattisgarh promoted: नक्सल प्रभावित बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में पदस्थ 131 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन किया गया है। जीपी अशोक जुनेजा ने शुक्रवार को इसका आदेश जारी किया। जिसमें सहायक उप • निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, • उप निरीक्षक, सहायक उप , निरीक्षक, पीसी और एपीसी • प्रमोट किए गए हैं।