Thu. Sep 18th, 2025

CG IAS Transfer News: चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 13 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

CG Transfer 2024

CG Transfer 2024: लोकसभा चुनाव के एलान से पहले छत्‍तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है।

रायपुर। CG Transfer 2024: लोकसभा चुनाव के एलान से पहले छत्‍तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है। इसी क्रम में छत्‍तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 13 अधिकारियों के तबादला कर दिए हैं। इसमें कई अधिकारियों को अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है। छत्‍तीसगढ़ सामान्‍य प्रशासन विभाग की ओर से शुक्रवार सुबह एक्‍स हैंडल पर अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिया गया है।

सामान्‍य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्‍लै को व्यापम एवं छत्‍तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

मनोज पिंगुआ को अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार की जिम्‍मेदारी दी गई है। भुवनेश यादव को सचिव समाज कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त, निशक्तजन का अतिरिक्त जिममेदार सौंपी गई है। केडी कुंजाम को प्रबंध संचालक वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन, सारांश मित्‍तर को संचालक, कृषि, चंदन कुमार को विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, पुणेन्द्र कुमार मीणा को महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है।

 

About The Author