CAA Update: ममता-केजरीवाल के बयान का BJP ने दिया जवाब, कहा- इसलिए सीएए पर फैला रहे भ्रम’
![CAA Update](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-13-at-1.32.33-PM-1024x576.jpeg)
CAA Update: ममता बनर्जी ने कहा, CAA के जरिए भाजपा मुस्लिमों को डराना चाहती है। हम मर जाएंगे, पर इसे लागू नहीं करेंगे।
CAA Update: नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल (CAA) लागू होने के बाद से इस मुद्दे पर सियासत तेज है। ताजा घटनाक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। वहीं भाजपा की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इनके आरोपों का जवाब दिया।
भाजपा बोली- नहीं छिनी जाएगी किसी की नागरिकता
ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल के आरोपों का जवाब देने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये राजनेता सीएए पर भ्रम फैला रहे हैं, क्योंकि इनकी राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है। उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट किया कि सीएए से किसी नागरिकता नहीं जाएगी। यह नागरिकता देने वाला कानून है। ना ही इससे किसी की नौकरी छिनी जाएगी।
#WATCH After #ArvindKejriwal's views on CAA, BJP's RS Prasad says,"It does not at all deprive any Indians of their citizenship. Stop spreading communal tension in the name of #CAARules,Stop telling lies. I urge the parties of south India to stop spreading hatred." #CAAImplemented pic.twitter.com/JEaME1q7Xm
— E Global news (@eglobalnews23) March 13, 2024
क्या कहा था ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने
ममता बनर्जी ने इस बात पर सवाल उठाया कि रमजान से एक दिन पहले सीएए क्यों लागू किया गया। भाजपा मुस्लिमों को डराना चाहती है। भाजपा चुनाव से ऐन पहले वोट बैंक के लिए सीएए लेकर आई है।
वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा मुख्य मुद्दों से भटकाना चाहती है। भाजपा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से लोगों को लाकर यहां भरना चाहती है, जबकि हमारे यहां ही लोगों के पास नौकरी नहीं है। इन लोगों को कहां रखा जाएगा, कहां नौकरी दी जाएगी। पाकिस्तान के लोग यहां आकर हमारे युवाओं की नौकरी छिनेंगे। इसलिए सीएए लागू नहीं होने दिया जाएगा।